राम जैसा पति चाहिए या रावण जैसा? लड़की के जवाब ने सबको किया हैरान… लेकिन उसने बताया क्यों?

Target Tv

Target Tv

नई दिल्ली. लड़का हो या लड़की, शादी से पहले यह सवाल सबके लिए अहम है. सवाल यह कि आपका लाइफ पार्टनर कैसा चाहिए? सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़कियां हैं. इस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनका कहना है कि आजकल की पीढ़ी की सोच कितनी अजीब हो गई है.

दरअसल, एक महिला लोगों के बीच सवाल-जवाब के इरादे से पहुंचती है. वह तीन लड़कियों के बीच जाकर उनसे पूछती हैं कि आपको भगवान राम जैसा जीवनसाथी चाहिए या फिर रावण जैसा? इस पर उनमें से एक लड़की ने जो जवाब दिया कि उसे सुनकर सोशल मीडिया पर लोग सन्न रह गए. इन लड़कियों में से एक कहती है कि वो रावण का चुनाव करेगी.

ये भी पढ़ें- ये इश्क नहीं आसां… प्रेमिका का इनकार और प्रेमी युवक के शरीर में आग, अब मातम!

लड़की के जवाब से सब सन्न
33 सेकंड के इस यह वीडियो में लड़की जवाब देती है- रावण जैसा. इसके पीछे वह तर्क देती है, “क्योंकि रावण ने सीता जी को चाहा था. उसने बिना छुए सीता जी का अपहरण किया. आज जैसा कलयुग है. इसमें देखा जाए तो पुरुषों को थोड़ा डॉमिनेटिंग होना चाहिए, अपनी पत्नी और समाज दोनों के प्रति. रावण ने सीता जी का अपहरण किया था. पर वह बिना छुए उन्हें अपने साथ लेकर गया था. सीता जी इतने समय तक उसके पास थीं. फिर भी रावण ने उनके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया. इसलिए मैं चाहूंगी कि इस कलयुग में मेरा पार्टनर रावण जैसा हो.”

इस पोस्ट को अब तक पांच लाख से अधिक व्यूज, सैकड़ों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं. जहां कुछ यूजर्स ने महिला को अज्ञानी कहा. वहीं कुछ ने कहा कि इसे रावण जैसा पति ही मिलना चाहिए.

Tags: Latest viral video, Social media

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स