Pet care on diwali: दीपों का महापर्व दीपावाली बेहद करीब है. इस साल दिवाली 12 नवंबर दिन रविवार को मनाई जाएगी. इस दिन पटाखों की आवाज से शहर गूंजने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि अपने घर के पालतू जानवरों (Pets) का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि, शोर-शराबे के बीच लोग आसपास के या फिर अपने पालतू जानवरों के बारे में भूल जाते हैं. दरअसल, जानवर ज्यादा आवाज इन बेजुबानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस दिन पालतू जानवर सबसे ज्यादा दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि पटाखों से बचाने के लिए पालतू या आवारा जानवरों की ठीक से देखभाल करें. आइए जानते हैं दिवाली के दिन पालतू जानवर की देखरेख कैसे करें-
Author: Target Tv
Post Views: 35