दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी के बाद एनजीटी ने भी पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है. बुधवार को एनजीटी ने पंजाब सरकार से पूछा कि पराली रोकने के SC के फैसले पर आपने क्या कदम उठाया, क्या आप SC के आदेश का पालन कर रहे हैं? आदेश पर कोई अमल किया गया या नहीं? इस पर पंजाब सरकार ने कहा कि कई कदम उठाए गए हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
NGT ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने अधिकरियों की नियुक्ति या निर्देश देने का आदेश नहीं दिया है. कदम तो बहुत दिन से उठा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कल आदेश पारित किया था. आज क्या स्थिति है बताइए? NGT ने कहा कि हम पराली जलाने की घटना को लेकर चिंतित हैं, हमारे पास सैटलाइट तस्वीर है. पूरा इलाका रेड ज़ोन बना हुआ है. यह हाल सुप्रीम कोर्ट के कल के आदेश के बाद का है.
हमारा हर मिनट कीमती है…
NGT ने कहा कि आप सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी कुछ नहीं कर रहे हैं? हमारा हर मिनट बहुत कीमती है, क्योंकि हम हर पल सांस ले रहे हैं. एनजीटी ने पंजाब सरकार पर सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर आपकी नियत होगी तो आप इसको रोकेंगे.
दिल्ली-NCR की हवा में ऐसा क्या? जो आपको बीमार नहीं बहुत बीमार बना रहा
एनजीटी की टिप्पणी के बाद पंजाब सरकार ने कल तक का समय मांगा. इस पर NGT ने सवाल किया कि क्या कल हालात आज से बेहतर होंगे? NGT ने कहा कि आपके साथ यही समस्या है, आपको कुछ नहीं पता है. जब तक आपको ज़मीन के मालिक के बारे में जानकारी नहीं होगी तक आप एक्शन कैसे लेंगे? पंजाब के सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया, SHO को निर्देश जारी किया गया है, टीमों को ज़मीन पर उतारा गया है, कल से पराली जलाने पर 13 FIR दर्ज की गई.
ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं
NGT ने कहा कि आपने सिर्फ 13 FIR दर्ज की है. आप सैटलाइट तस्वीर देख रहे हैं, क्या हालात हैं… हज़ार से ज़्यादा जगहों पर पराली जलाई जा रही है. NGT ने कहा इन बयानों का कोई मतलब नहीं है. ऐसे बयान बार बार दिये जाते हैं. इस पर पंजाब सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 10 नवंबर को सुनवाई होनी है, उसके बाद NGT सुनवाई करे.
NGT ने पंजाब के वकील कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है, हमारे हर सवाल पर आप कह रही हैं कि सेक्रेटरी से पूछ कर बताएंगी? किस सेक्शन के तहत मामले में FIR दर्ज की जा रही है? NGT ने पूछा कि आपकी तरफ से किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए क्या कोई दूसरा उपाय उपलब्ध कराया गया? पंजाब के सेक्रेटरी ने कहा कि किसानों को सब्सिडी दर पर मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं.
.
Tags: Air pollution, Air pollution in Delhi, AQI, NGT
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 14:13 IST