सोनीपत. दिल्ली-एनसीआर में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. वहीं, हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा 412 पर है. हालांकि जिला प्रशासन लगातार प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के दावे कर रहा है, लेकिन दावे खोखले साबित हो रहे हैं. क्योंकि जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है.
सोनीपत जिले में ग्रेट 3 लागू हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स नीचे नहीं आ रहा है. अब सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद सभी एरिया के थाना प्रभारी की भी जिम्मेवारी लगा दी गई है, ताकि किसान पराली ना जलाएं और पर्यावरण में सुधार हो सके.
जिला प्रशासन ने अभी तक 59 ऐसी जगह को सेटेलाइट से पकड़ा है, जहां पर आग लगी है, जिसमें 18 जगह पराली जलाने की घटना है. इस पर किसानों के खिलाफ एक लाख जुर्माना और 9 मुकदमा दर्ज करवाए गए हैं. ग्रेप 3 लागू किया गया है जिसमे निर्माण कार्यों पर रोक के साथ-साथ खनन व क्रेशर जोन पर रोक लगा दी गई है, ताकि प्रदूषण को काम किया जा सके. वहीं अब पराली जलाने के के केस को कम करने के लिए थाना प्रभारी की भी जिम्मेवारी लगा दी गई है.
सोनीपत कृषि विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने जानकारी दी है कि अभी तक उन्हें सेटेलाइट के माध्यम से 59 लोकेशन प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 40 लोकेशन फेक हैं और 18 लोकेशन पर किस प्रणाली चलते हुए पकड़े गए हैं. एक लोकेशन एग्रीकल्चर जॉन की नहीं थी. 18 किसानों पर एक लाख जुर्माना वसूला गया है. उसी के साथ 9 किसानों पर फिर भी दर्ज करवाई गई हैं. कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि वह किसानों से लगातार अपील कर रहे हैं कि पराली ना जलाएं. पराली को पशु के चारे में अन्य कामों में इस्तेमाल करें.
.
Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, New Delhi AQI, Pollution AQI Level, Sonipat news today
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 14:11 IST