NTA PhD Answer Key 2023: DU, JNU, BHU और BBAU के पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे यहां से करें चेक

Target Tv

Target Tv

NTA PhD Answer Key 2023 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) की प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे NTA PhD की आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

डीयू, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बीबीएयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर की के साथ एनटीए ने प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं भी अपलोड की हैं. जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की में दिए गए उत्तरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न ₹200 के गैर-वापसीयोग्य शुल्क के भुगतान पर इसे चुनौती दे सकते हैं. यह सुविधा 10 नवंबर रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करानी होंगी क्योंकि एनटीए किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं करेगा.

NTA ने नोटिस में कहा, “उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा. सही पाए जाने पर आंसरी की को तदनुसार संशोधित किया जाएगा. रिवाइज्ड आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार और घोषित किया जाएगा. किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप दी गई आंसर की फाइनल होगी.”

DU, JNU, BHU और BBAU 2023 के लिए NTA पीएचडी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या phd@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. परीक्षा एनटीए द्वारा 26, 27, 30, 31 अक्टूबर 2023 को देश भर के केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी NTA PhD Answer Key 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
सैनिक स्कूल में एडमिशन पाने का सुनहरा मौका, ऐसे मिलेगा दाखिला, इस Direct Link से करें आवेदन
सीआरपीएफ में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता

Tags: Answer Keys, BHU, Delhi University, Jnu

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स