नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के 240 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले राज्य में चुनाव प्रचार जमकर किया जा रहा है. सभी राजनीतिक दल लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन रैलियों के कार्यक्रम के तहत सबसे पहले दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम में भीड़ को देख पीएम मोदी ने कहा कि इस विहंग्म दृश्य से साफ है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है. आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का वंदन. आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी 10 प्रमुख बातें…
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है, पहले कांग्रेसी प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष रिमोट से चल रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं, लेकिन वो बस नाममात्र के अध्यक्ष रह गए हैं. मैंने कहीं पढ़ा कि कल उन्होंने पांडवों को याद किया था. जब रिमोट चलता है, तब वो सनातन को गाली देते हैं, लेकिन रिमोट बंद होते ही उन्होंने सनातन को याद किया. कल उन्होंने कहा कि भाजपा में 5 पांडव हैं. हमे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से पूरे विश्व में आज भारत का परचम लहरा रहा है.आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है. भारत का ये गौरवगान आज संभव न हो पाता, अगर MP का इतना आशीर्वाद मुझ पर न होता. MP के मन में मोदी है. गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी के मन में मोदी के लिए अपार प्यार है.
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी. वो मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपये भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपये सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था. देशवासियों को आज की तारीख (8 नवंबर) भी याद है, जब भ्रष्टाचारियों पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई थी. आज की तारीख आते ही कांग्रेस ऐसे बिलबिलाती है, जैसे सबसे ज्यादा काली कमाई उसी को बैंकों में जमा करानी पड़ी हो.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का प्रयास सिर्फ सुविधाएं जुटाने तक सीमित नहीं है. हम गरीब, SC, ST, OBC परिवारों को उनकी शिक्षा और कौशल विकास के लिए भी अवसर दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी. वो मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपये भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपये सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश ने 10 वर्ष तक कांग्रेस को मौका दिया था. लेकिन किसी को पता ही नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि सब रिमोट से चल रहा था. आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है, उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष रिमोट से चल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का ये समय कांग्रेस से सबसे ज्यादा सावधान रहने का है. कांग्रेस वो पार्टी है, जो गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है, हजारों करोड़ रुपये के घोटाले करती है. कांग्रेस एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाकर कुर्सी पर कब्जा करने का खेल खेलती है. कांग्रेस के लिए देश और राज्य का विकास जरूरी नहीं है, बल्कि कांग्रेस के लिए सिर्फ अपना स्वार्थ ही जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है कि जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल प्रारंभ होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप 3 में लाकर रहूंगा. हमारे गारंटी खजाने लुटाने की नहीं होती, बल्कि हमारी गारंटी देश को ऑन-बान-शान के साथ आगे ले जाने की होती है. हमारी गारंटी वोट बटोरने की नहीं, बल्कि देशवासियों के सामर्थ्य बढ़ाने की होती है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब हम सरकार में आए, तब हमारा देश दुनिया की 10वें नंबर की आर्थिक ताकत था. आज भारत ने 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर उस देश को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 200 साल तक हम पर राज किया था. आज केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है. भाजपा के सेवाकाल में देश गरीबी से बाहर निकल रहा है, अपनी गरीबी दूर कर रहा है. आज पूरी दुनिया भारत में हो रहे विकास की चर्चा कर रही है.
पीएम मोदी मे कहा, ‘मोदी सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक है. आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन से मुश्किलें कम हो, यही मेरी प्राथमिकता है. देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन इतने वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही. कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी.
.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 13:37 IST
