नई दिल्ली. पासपोर्ट बनाने की आड़ में ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा शुरू हो गया है. पासपोर्ट जल्दी बना देने के नाम पर कई गिरोह लोगों से मोटा रमक वसूलने लगे हैं. ऐसे में विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने जा रहे लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है. इसके तहत लोगों को पासपोर्ट बनाने वाली फर्जी वेबसाइट से सतर्क रहने को कहा गया है. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने वाली छह फर्जी वेबसाइट की सूची पासपोर्ट सेवा देने वाली वेबसाइट पर दे दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं देने पर लोगों के साथ धोखा हो रहा है. कई फर्जी वेबसाइट आवेदनकर्ताओं से पासपोर्ट का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने और अपॉइंटमेंट शिड्यूल करने के लिए लोगों से न केवल मोटा चार्ज वसूल रहे हैं, बल्कि उनका डाटा भी इकट्ठा कर रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों से देश में पासपोर्ट बनाने के नाम पर कई गिरोहों ने पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट सही वेबसाइट से मिलती-जुलती अन्य साइट्स बना रखी है. इस तरह का गिरोह जल्दी अप्वाइंटमेंट और रशीद भी लोगों को दे रही है, लेकिन इसमें फॉर्म जमा नहीं होता है. लोगों को लगता है कि उनका फॉर्म जमा हो गया है और महीनों से देरी हो रही है. जबकि, बात कुछ और होती है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हर महीने 100 से ज्यादा लोग इन फर्जी वेबसाइट का शिकार हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

passport, passport services fraud in india, Online passport fraud, ghaziabad passport services, delhi r k puram passport regional offices, passport fake websites list, passport department, fake website,  Ministry of External Affairs, fake websites of passport, ऑनलाइन फ्रॉड, पासपोर्ट, नकली वेबसाइट्स, पासपोर्ट विभाग, फर्जी वेबसाइट, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, गाजियाबाद रिजनल पासोपोर्ट ऑफिस, आरके पुरम रिजनल पासपोर्ट ऑफिस

भारत सरकार के पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट से मिलती-जुलती साइट बना रखी है.

पासपोर्ट बनाते समय रहें सतर्क
गौरतलब है कि अपना पासपोर्ट बनवाने या इससे जुड़ी सेवाओं के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर ही लॉगइन करें. इसके अलावा कोई अन्य वेबसाइट नहीं है. वहीं, आधिकारिक मोबाइल ऐप mPassport है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने सलाह देते हुए कहा है कि भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते वक्त और संबंधित सेवाएं लेते वक्त फर्जी वेबसाइट पर न जाएं. न ही पासपोर्ट सेवाओं से जुड़ा कोई पेमेंट करें.

छह फर्जी वेबसाइट की सूची
इस नोटिफिकेशन में कुछ फर्जी वेबसाइट की डिटेल भी दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, *.org, *.in, *.com डोमेन से रजिस्टर्ड कई वेबसाइट फर्जी है. www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org और ऐसी ही दिखने वाली कई अन्य वेबसाइट मौजूद है, जो फर्जी है.

passport, passport services fraud in india, Online passport fraud, ghaziabad passport services, delhi r k puram passport regional offices, passport fake websites list, passport department, fake website,  Ministry of External Affairs, fake websites of passport, ऑनलाइन फ्रॉड, पासपोर्ट, नकली वेबसाइट्स, पासपोर्ट विभाग, फर्जी वेबसाइट, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, गाजियाबाद रिजनल पासोपोर्ट ऑफिस, आरके पुरम रिजनल पासपोर्ट ऑफिस

भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते वक्त और संबंधित सेवाएं लेते वक्त फर्जी वेबसाइट पर न जाएं- विदेश मंत्रालय (Image:PTI)

ये भी पढ़ें: कुत्ता-बंदर पकड़ने के लिए यूपी के इस जिले में निकलेगी नौकरी, आपको करने होंगे सिर्फ ये काम

दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में भी यूपी के 13 जिलों के लोगों की पासपोर्ट बनाए जाते हैं. हर रोज तकरीबन 2000 फॉर्म यहां जमा होते हैं. अब लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पासोपोर्ट बनाने वाली मूल वेबसाइट पर फर्जी वेबसाइट की लिस्ट दी गई है, जिसे लोग पढ़ कर ही फॉर्म और पैमेंट करें.

Tags: Delhi-NCR region, Foreign Ministry, Ghaziabad News, Passport

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स