03

“कौन इस घर की देख-भाल करे, रोज़ इक चीज़ टूट जाती है…” लिखने वाले एक उर्दू पत्रिका में संपादक बने रहने के दौरान जौन ने उर्दू लेखिका जाहिदा हिना से शादी की, तीन बच्चे भी हुए, लेकिन यह रिश्ता लंबा ना चल सका और साल 1984 में उनका तलाक हो गया. बस इसी के बाद से जौन गमज़दा हो गए और यह गम उनकी रचनाओं से आखिरी समय तक लिपटा रहा, जो उनकी शेरों में हमेशा नज़र आता है.

Author: Target Tv
Post Views: 1