नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर बवाल मच गया है. जनसंख्या नियंत्रण और महिला-पुरुष संबंध को लेकर दिये गए नीतीश कुमार के बयान पर हंगामा किस कदर मचा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिवसेना (उद्धव गुट) प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रखा गर्ग के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. एसीडब्लयू यानी राष्ट्रीय महिला आयोग ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बयान के लिए माफी की मांग की है, वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने रेखा गर्ग को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि अगर आप में साहस है तो महाराष्ट्र में एक्शन लीजिए.
दरअसल, महिला आयोग की चीफ रेखा गर्ग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ‘ऐसी टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी हैं बल्कि महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है.’ इस ट्वीट में रेखा शर्मा ने प्रियंका चतुर्वेदी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया और नीतीश कुमार के बयान की निंदा करने की मांग की.
एक्स पर छिड़ गई जुबानी जंग
रेखा शर्मा के पोस्ट पर जवाब देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘मेरी प्रिय पक्षपाती, राजनीति से प्रेरित मैडम, मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी किसी भी भाषा की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं, जो अपमानजनक है. चाहे मेरी राजनीति कुछ भी हो, भले ही वह किसी सहयोगी की ओर से आई हो. मुझे यह भी यकीन है कि मुख्यमंत्री अपने शब्दों के इस्तेमाल पर दोबारा गौर करेंगे और माफी मांगेंगे. दुर्भाग्य से जहां तक मुझे याद है, जब भी हमने आपसे महिलाओं के लिए खड़े होने की उम्मीद की तो आपने चुप्पी साथ ली और चुनिंदा कार्रवाई की. एनसीडब्ल्यू की चीफ के रूप में आपने अपनी कुर्सी के लिए एक बड़ा नुकसान किया.’
Now that the Chief Minister has apologised, I ask NCW Chair @sharmarekha to name the person against whom she has evidence and ask authorities in Maharashtra to take action.
Does she have the courage to go beyond her politics? I sincerely doubt it. https://t.co/UqwTHCGVuA— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 8, 2023
प्रियंका-रेखा में आरोप-प्रत्यारोप
हालांकि, इसके बाद रेखा गर्ग ने भी प्रियंका चतुर्वेदी को जवाब दिया और उनको पोस्ट पर लिखा, ‘मेरी नहीं, प्रिय प्रियंका जी, क्या आपको याद है कि आपने एक ऐसे नेता के खिलाफ कुछ भी करने में अपनी असमर्थता कैसे दिखाई थी, जो कभी आपकी पार्टी में था, जब मैंने आपको उसके कामों के सारे सबूत दिखाए थे? आप कितने निष्पक्ष थे..याद है?’ इसके बाद फिर प्रियंका ने भी जवाब दिया और लिखा- ‘अब जब मुख्यमंत्री ने माफी मांग ली है, तो मैं रेखा शर्मा से उस व्यक्ति का नाम बताने के लिए कहती हूं, जिसके खिलाफ उनके पास सबूत हैं और महाराष्ट्र में अधिकारियों से कार्रवाई करने के लिए कहें. क्या उनमें अपनी राजनीति से परे जाने का साहस है? मुझे सचमुच इस पर संदेह है.’

क्या था मामला
दरअसल, मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में एक विवरण रखा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है. उनके इस बयान पर इतना बवाल मचा कि उन्हें अपनी बात वापस लेनी पड़ी और उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांग ली. नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं. मैंने किसी को ठेस पहुंचाने के लिए यह बयान नहीं दिया था. मेरी बात से किसी को दुख हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के अंदर कहा कि मैं अपने बयान की निंदा करता हूं.
.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Nitish kumar, Priyanka Chaturvedi
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 12:41 IST
