Delhi Pollutions: ‘वायु प्रदूषण सियासी मसला नहीं, पंजाब-दिल्ली को कोई सहायता चाहिए तो हम करेंगे’…,बोले-CM सीएम खट्टर

Target Tv

Target Tv

तारा ठाकुर

कालका. देश की राजधानी में एयर क्वालिटी इंडक्स में भारी गिरावट के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली आमने सामने है. दिल्ली हरियाणा को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है. सीएम खट्टर और मुख्यमंत्री केजरीवाल में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बीच एक बार फिर से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने इस मसले पर बयान दिया है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से रोकने के लिए हरियाणा ने बहुत काम किया है. पंजाब में कई गुना पराली जलाई गई है.  प्रदूषण एक स्टेट का नहीं, पूरे रीजन का विषय है. दूषित हवा की कोई सीमा नहीं होती. सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना चाहिए. पराली आज कमर्शियल चीज बन चुकी है. यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवन्त मान को यदि इस मामले में कोई सहायता हरियाणा की चाहिए, तो  वह की जाएगी.

इससे पहले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कालका से पिंजौर के बीच हॉट एयर बैलून एडवेंचर का आगाज किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बहुत अच्छा अनुभव रहा. हरियाणा में हॉट एयर बैलून की बातचीत लंबे समय से चल रही थी. सीएम ने कहा कि हमारा डेस्टिनेशन एयरस्ट्रिप था, लेकिन हवा की डायरेक्शन बदल गई फिर हमने पिंजोर गार्डन में लैंडिंग का सोच . लेकिन हवा बदल गई और हम खेतों में उतरे. समय पूरा होने के बाद जहां भी जगह मिलती है, वहां पर लैंड किया जाता है.

Delhi Pollutions: 'वायु प्रदूषण सियासी मसला नहीं, पंजाब-दिल्ली को कोई सहायता चाहिए तो हम करेंगे'...,बोले-CM सीएम खट्टर

सीएम ने बताया कि फरीदाबाद में सफारी बना रहे हैं. यमुनानगर में भी हथिनीकुंड बैराज में भी आज एडवेंचर्स एक्टिविटी शुरू होगी. कालका से कलेसर के बीच साइकिल ट्रैक बनाने का काम था, उस पर कार्रवाई चल रही है. होमस्टे पॉलिसी भी इस दिशा में काफी अहम होगी.

Tags: Air Pollution AQI Level, Arvind kejriwal, CM Bhagwant Mann, CM Manohar Lal Khattar, New Delhi AQI

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स