दतिया. मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं. प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है.
प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर सुरक्षित विधानसभा सीट पर आगामी 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. इस सीट के लिए 2018 में हुए चुनाव के नतीजों को देखें तो कांग्रेस पार्टी के पक्ष में परिणाम रहा था. भाजपा को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भांडेर सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है.
कांग्रेस पार्टी ने भांडेर सुरक्षित विधानसभा सीट से रक्षा संतराम सरोनिया को मैदान में उतारा था. वहीं भाजपा की तरफ से मैदान में रजनी प्रजापति को टिकट दिया गया था. चुनावी मुकाबले में कांग्रेस के पक्ष में 73 हजार वोट पड़े थे. वहीं भाजपा को 33 हजार वोट मिले थे. कांग्रेस ने 39 हजार से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया था.
.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 12:06 IST
