Local-18: चारों तरफ दम घोंटती हवा और बढ़ते पॉल्यूशन के बीच अगर आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं या फिर स्वच्छ दिवाली सेलीब्रेट करना चाहते हैं तो फटाफट एक शपथ ले लीजिए. शपथ इस बात की, कि इस बार ‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ मनाएंगे. घर-परिवार और समाज के दूसरे लोगों को भी स्वच्छ दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करेंगे. आप सोचें कि अपने घर के बाहर धुंध और बीमार करती हवा देखना चाहते हैं या खिला हुआ आसमान, इसके लिए सिर्फ एक शपथ ही तो लेनी है. इस काम में सरकार भी आपको प्रोत्साहित कर रही है और शपथ लेने पर प्रमाण पत्र दे रही है.

कैसे लें शपथ?
‘स्वच्छ दिवाली-शुभ दिवाली’ की शपथ लेने के लिए https://pledge.mygov.in/swachh-diwali-shubh-diwali/ इस लिंक पर क्लिक करें. स्वच्छ दिवाली की ये मुहिम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें नीचे की तरफ लिखा होगा- शपथ लीजिए (take Pledge). इस पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें ऊपर लिखा होगा- स्वच्छ दिवाली-शुभ दिवाली शपथ. इसके अंदर बेसिक जानकारी भरनी होंगी, जैसे नाम, पता, पिनकोड, मोबाइल नंबर, ई-मेल और आप किस राज्य से आते हैं. इस पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप आगे क्लिक कर सकते हैं.

सबसे ज्यादा शपथ महाराष्ट्र से

‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ मनाने के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस शपथ को पूरा करने में महाराष्ट्र सबसे आगे है. दूसरे नंबर है आंध्र प्रदेश और तीसरे पर उत्तर प्रदेश. 20-45 साल के युवा इस मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, ताकि वह अपनों के साथ स्वच्छ और ग्रीन दिवाली सेलीब्रेट कर सकें. बढ़ते पॉल्यूशन को काबू करने में एक छोटा सा योगदान दे सकें. हांलाकि, धीरे-धीरे दूसरे राज्यों के लोग भी इस शपथ में शामिल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करें फोटो

शपथ लेने के बाद सरकार आपको दो तरह से प्रोत्साहित करेगी.

पहला- वह आपको ऑनलाइन शपथ लेने के बाद एक सर्टिफिकेट देगी, जो ये बताएगा कि आप ग्रीन दिवाली मनाने में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

दूसरा- अगर आप स्वच्छ और साफ दिवाली की शपथ लेते हैं तो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #SwachhDiwali लगाकर अपनी फोटो पोस्ट कर सकते हैं.

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स