AISSEE 2024 Registration: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अच्छे स्कूल से पढ़ाई करें, तो सैनिक स्कूल (Sainik School) बेहतर बोर्डिंग स्कूलों में शुमार है. इसमें एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को AISSEE 2024 की परीक्षा को पास करना होगा. इसके बिना यहां एडमिशन पाना मुश्किल है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 21 जनवरी, 2024 को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE ) आयोजित करेगी. AISSEE 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 7 नवंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर (शाम 5 बजे) को समाप्त हो जाएगी.
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी AISSEE 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. AISSEE एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जो देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को पहले नाम और जन्म तिथि, पते सहित संपर्क विवरण, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल आईडी सहित अपने विवरण का उपयोग करके अकाउंट बनाना होगा.
AISSEE 2024 ऐसे करें आवेदन
AISSEE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट questions.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं.
अकाउंट बनाकर रजिस्टर करें.
सिस्टम-जनरेटेड AISSEE 2024 पंजीकरण आईडी के साथ फिर से लॉगिन करें.
आवश्यक विवरण भरें और निर्दिष्ट फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवश्यक AISSEE आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
आवेदन करने के लिए जरूरी आयुसीमा
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2024 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. NTA के एक बयान में कहा गया है कि सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा 6 के लिए ओपेन है. कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए. रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन लड़कियों के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश खुला है.
देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों और रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के वार्डों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 650 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
ये भी पढ़ें…
हौसला हो बुलंद, तो कदमों में कामयाबी! पढ़ाई के खर्च के लिए दुकान पर किया काम
भारत में रहकर करें विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, ऐसे मिलेगा यहां एडमिशन, जानें फीस लेकर तमाम डिटेल
.
Tags: Admission, Sainik School, School Admission
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 11:52 IST