MP Assembly Elections 2023: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीते मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान किया गया तो वहीं मिजोरम के सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है. अब मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का मतदान बाकी है. वहीं राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंकते हुए जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के तीन जिलों में रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री सबसे पहले दमोह में रैली को संबोधित किया. अब पीएम मोदी गुना में चुनाव प्रचार किया और सबसे आखिरी में मुरैना में रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने बीते सोमवार को मध्य प्रदेश के सीधी और छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था और अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने जनता से कई वायदे भी किए.