Admission in Foreign University: अगर आप विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं, तो अब भारत से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी (Deakin University), गांधीनगर में GIFT सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय कैंपस खोलने वाली पहली विदेशी यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी में दो पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम जुलाई 2024 से शुरू होने वाला है. इस कोर्स के लिए वार्षिक शुल्क लगभग 10.7 लाख रुपये है. शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल की गुजरात यात्रा के दूसरे दिन यह घोषणा की गई.
इस बीच, वोलोंगोंग में ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि वह अगले साल जनवरी से जुलाई 2024 सेशन के लिए कंप्यूटिंग (डेटा एनालिटिक्स) में मास्टर्स के लिए अपनी GIFT सिटी ब्रांच में आवेदन मांगना शुरू कर देगा. विश्वविद्यालय 2025 में कंप्यूटिंग में अपने ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए एडमिशन ओपेन करेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “आज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत की यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, क्योंकि हम गिफ्ट सिटी में दो कैंपसों वोलोंगोंग विश्वविद्यालय और डीकिन विश्वविद्यालय की घोषणा का जश्न मना रहे हैं.”
10 लाख रुपये है सालाना फीस
डीकिन विश्वविद्यालय के 25,000 वर्ग फुट के कैंपस का उद्घाटन संभवतः वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान जनवरी 2024 में होने की संभावना है. एडमिशन के लिए आवेदन 31 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे. डीकिन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर इयान मार्टिन ने कहा, “हम AUD 19,000 चार्ज करेंगे, जो लगभग 10 लाख रुपये प्रति वर्ष है. छात्रों के लिए रहने का खर्च लगभग 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष होगी. यह ऑस्ट्रेलिया कैंपस में एक छात्र को जो भुगतान करना पड़ता है, उसकी लगभग आधी लागत है.
साइबर सिक्योरिटी और बिजनेस एनालिटिक्स में शुरू होगा PG प्रोग्राम
उन्होंने कहा कि अगले साल से, विश्वविद्यालय साइबर सिक्योरिटी (प्रोफेशनल्स) और बिजनेस एनालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ऑफर करेगा. उन्होंने कहा, “इनमें से प्रत्येक दो-वर्षीय कोर्स हैं और एडमिशन के लिए आवेदन आज से स्वीकार किए जाएंगे. यह एक ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय होगा, जो ऑस्ट्रेलियाई विशेषताओं के साथ भारत में संचालित होगा, लेकिन भारतीय संस्कृति के साथ… छात्र डीकिन कोर्स का अध्ययन करेंगे, उसी कैलेंडर का पालन करेंगे… समय के साथ, हमें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई छात्र यहां कुछ समय बिताएंगे.
इस बीच, वोलोंगोंग विश्वविद्यालय ने फिनटेक में महिलाओं के लिए एक वैश्विक सहयोग शुरू करने की भी घोषणा की है. वोलोंगोंग विश्वविद्यालय के कुलपति और अध्यक्ष प्रोफेसर पेट्रीसिया एम डेविडसन ने कहा, “जुलाई 2024 में जब हमारा कैंपस खुलेगा, तो हम फिनटेक में महिलाओं के लिए स्कॉलरशिप का लक्ष्य रखेंगे… हम फिनटेक में महिलाओं के लिए नेटवर्क और प्रायोजन बनाने के लिए दुबई, सिडनी और मलेशिया में अपने कैंपसों का लाभ उठाएंगे… यहां (गिफ्ट सिटी) कंपनियों का भी लाभ उठाएंगे और हमारे पूर्व छात्र… इस प्रयास में हमारे साथ शामिल होंगे.”
भारत में विदेशी विश्वविद्यालय कैंपसों की शुरूआत राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में उल्लिखित दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है. यह परिवर्तनकारी नीति ‘घर पर अंतर्राष्ट्रीयकरण’ पर जोर देती है, जिसका लक्ष्य हमारे अपने देश के भीतर एक जीवंत, विविध और समावेशी शैक्षिक वातावरण बनाना है.” उन्होंने कहा, “गुजरात भारत का अग्रणी विकास इंजन है. गिफ्ट सिटी में इन दो ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों का कैंपस एक उपहार है, जिसका देश इंतजार कर रहा है.”
ये भी पढ़ें…
एसबीआई में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, ग्रेजुएट करें आवेदन, 78000 से अधिक है सैलरी
हौसला हो बुलंद, तो कदमों में कामयाबी! पढ़ाई के खर्च के लिए दुकान पर किया काम
.
Tags: Admission, Foreign university
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 11:00 IST
