Diwali 2023: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश और कुबेर को कैसे करें प्रसन्न? जानें पूजा सामग्री और मंत्र, इसके बिना नहीं होगी उन्नति

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

12 नंवबर को दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तक है.
लक्ष्मी मंत्र: ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:॥

Diwali date and Muhurat 2023: इस साल दिवाली का त्योहार 12 नंवबर रविवार को है. उस दिन शाम के समय में माता लक्ष्मी, गणेश जी और कुबेर की पूजा होगी. कार्तिक अमावस्या पर दिवाली की पूजा करने से धन, संपत्ति, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य आदि में बढ़ोत्तरी होती है. माता लक्ष्मी धन, वैभव प्रदान करती हैं, गणेश जी के आशीर्वाद से सभी कार्य शुभ होते हैं और धन स्थाई होता है, जबकि धनपति कुबेर की पूजा करने से धन संरक्षित रहता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश और कुबेर को कैसे करें प्रसन्न? दिवाली पूजा की सामग्री क्या है? दिवाली पूजा का मंत्र और मुहूर्त क्या है?

दिवाली 2023 पूजा मुहूर्त
12 नंवबर को दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तक है, जबकि निशिता पूजा मुहूर्त रात 11:39 बजे से देर रात 12:32 बजे तक है.

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर शनि, राहु और केतु न कर दें अमंगल! भूलकर भी न खरीदें ये सामान, माने जाते हैं अशुभ

दिवाली पूजा की सामग्री लिस्ट
1. कमल पर विराजमान माता लक्ष्मी, गणेश जी, माता सरस्वती और कुबेर की मूर्ति
2. अक्षत्, लाल फूल, कमल और गुलाब के फूल, माला, सिंदूर, कुमकुम, रोली, चंदन
3. पान का पत्ता, सुपारी, केसर, फल, कमलगट्टा, पीली कौड़ियां
4. धान का लावा, बताशा, मिठाई, खीर, मोदक, लड्डू, पंच मेवा
5. शहद, इत्र, गंगाजल, दूध, दही, तेल, शुद्ध घी, कलावा, पंच पल्लव, सप्तधान्य
6. कलश, पीतल का दीपक, मिट्टी का दिया, रुई की बत्ती
7. एक नारियल, लक्ष्मी और गणेश के सोने या चांदी के सिक्के, धनिया
8. साफ आटा, आसन के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा, लकड़ी की चौकी, आम के पत्ते
9. लौंग, इलायची, दूर्वा आदि.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के हैं 2 शुभ मुहूर्त, आपके लिए कौन सा रहेगा सही? देखें यहां

दिवाली पूजा के मंत्र
लक्ष्मी मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:॥

गणेश मंत्र
गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।
उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।

कुबेर मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश और कुबेर को कैसे करें प्रसन्न?
दिवाली को पूजा के समय माता लक्ष्मी, गणेश जी और धनपति कुबेर को प्रसन्न करने के लिए उनके ​प्रिय भोग अर्पित करें. माता लक्ष्मी को खीर या​ फिर दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और उनको मोदक या फिर लड्डू का भोग लगाएं. धनपति कुबेर को साबुत धनिया चढ़ाएं. दिवाली पर ऐसा करने से लक्ष्मी-गणेश और कुबेर प्रसन्न होंगे. आपके धन, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी.

Tags: Dharma Aastha, Diwali, Diwali festival, Lord ganapati

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स