Assam News: कांग्रेस विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला गिरफ्तार, पुजारियों और संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

Target Tv

Target Tv

Congress MLA Aftabuddin Arrested: पुजारियों, नामघरिया और संतों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला (Aftabuddin Mollah) को गिरफ्तार किया गया है. असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘गिरफ्तार कांग्रेस नेता की पहचान जलेश्वर विधानसभा क्षेत्र (असम) से मौजूदा विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला के रूप में की गई हैं.’

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने मोल्ला की गिरफ्तारी पर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की अलग-अलग धाराओं के तहत राजधानी दिसपुर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है. डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि दिसपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295(ए)/153ए(1)(बी)/505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि पुजारियों, नामघरिया और संतों के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला पर कार्रवाई की गई है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है.

मालूम हो कि असम के धेमाजी जिले में एक नामघरिया गांव है. यहां रहने वाले लोगों को नामघरिया कहा जाता है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, असम पुलिस ने बताया कि अपमानजनक टिप्पणी का मामला बीते चार नवंबर का है. कथित तौर पर कांग्रेस विधायक ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पुजारी, नामघरिया और संतों को लेकर विवादित बयान दिया.

Assam News: कांग्रेस विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला गिरफ्तार, पुजारियों और संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

रिपोर्ट के अनुसार मोल्ला बीते चार नवंबर को गोलपारा जिले के दौरे पर थे. यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुजारियों, नामघरिया और संतों से जुड़े भड़काऊ बयान दिए. शिकायत के बाद असम पुलिस ने मामला दर्ज कर आफताबुद्दीन मोल्ला को गिरफ्तार किया. पुलिस की तरफ से गिरफ्तार नेता की पहचान बाद में सार्वजनिक की गई.

Tags: Assam, Assam Police, Congress MLA

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स