तनुज पाण्डे/नैनीताल. उत्तराखंड का नैनीताल अपनी नैसर्गिक सुंदरता के कारण पर्यटकों को आकर्षित करता आया है. अगर आप भी नैनीताल घूमने का प्लान कर रहे हैं और महंगे होटल के बजाय रुकने का सस्ता ठिकाना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बेहद ही किफायती हो सकती है. बता दें कि पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल के होटलों का किराया आसमान छूता है

नैनीताल के तल्लीताल स्थित लाला परमा शिवलाल दुर्गा साह धर्मशाला में काफी कम दाम में बेहद अच्छे और साफ सुथरे कमरे मिल सकते हैं. शाह ट्रस्ट द्वारा संचालित इस धर्मशाला की स्थापना साल 1954 में तीन भाइयों लाला परमा, शिव लाल और दुर्गा लाल साह ने की थी. उनके नाम पर ही इस धर्मशाला का नाम भी रखा गया है.

सिर्फ 130 रुपये में कमरा
धर्मशाला के सुपरवाइजर विमल जोशी ने बताया कि इस धर्मशाला में नैनीताल के सबसे सस्ते कमरे उपलब्ध होते हैं. इसमें डबल बेड 130 रुपये, ट्रिपल बेड 195 रुपये, फाइव बेड 325 रुपये और सिक्स बेड केवल 390 रुपये में मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि नैनीताल में इससे किफायती और अच्छा कमरा कही नहीं मिल सकता. इस धर्मशाला में ऑफिस का कमरा मिलाकर कुल 36 कमरे उपलब्ध हैं. साल भर यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है.

ऐसे करें बुकिंग
सुपरवाइजर विमल जोशी ने बताया कि हल्द्वानी रोड स्थित इस धर्मशाला में कोई भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां आने के लिए आपको अपना फोटो पहचान पत्र लेकर धर्मशाला के ऑफिस में आकर बुकिंग करवानी होगी. यहां रूम लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग या फोन नंबर के जरिए बुकिंग नहीं होती है. यहां ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के हिसाब से ही कमरे मिलते हैं.

Tags: Nainital news, Tourist Destinations, Travel 18

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स