रेव पार्टी, स्नेक वेनम और एल्विश कनेक्शन को लेकर तफ्तीश तेज हो गई है. एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों से बरामद 9 में से पांच कोबरा की विष ग्रंथि निकल गई यह खुलासा मेडिकल रिपोर्ट में हुआ है. डिप्टी सीवीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने मेडिकल रिपोर्ट सौंपी जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सांपों की विष ग्रंथि निकलना क्रूरता की श्रेणी में आता है. दोष सिद्ध होने पर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. बाकी बचे 4 सांप विषैले नहीं मिले. न्यायलय की अनुमति के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है.
एल्विश कनेक्शन की जांच के लिए नोएडा पुलिस ने एल्विश को नोटिस भेज पूछताछ के लिए भी बुलाया है. मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश की प्रोफाइलिंग की, सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले है. इस पूरे प्रकरण में सेक्टर 49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी पर भी गाज गिरी है. दूसरी तरफ जांच सेक्टर 49 से सेक्टर 20 थाना में ट्रांसफर कर दी गई. एल्विश से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की गई है. रेव पार्टी, जहरीली सांपों के जहर, विदेशी लड़कियों के साथ वीडियो, रेव पार्टी में कौन कौन शामिल होता था, पार्टी कहां कहां हुई सहित कई सवाल तैयार किए गए. आपको बता दें पुलिस गिरफ्तार पांचों आरोपियों को रिमांड पर ले रही है. रिमांड पर लेने के बाद आरोपियों से एल्विश कनेक्शन खंगला जाएगा और PFA के गौरव और मुख्य आरोपी राहुल के बीच वायरल हुए ऑडियो को लेकर भी पूछताछ करेगी.
जज साहब बेटी की सेहत… ED ने कहा- नहीं… जानें किस केस में आरोपी की दलील को जांच एजेंसी ने नाकारा
नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए तीन नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस के अनुसार, तीन नवंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच कोबरा समेत नौ सांपों को छुड़ाया गया और सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया. पुलिस ने कहा कि वे पूरे प्रकरण में यादव की भूमिका की जांच कर रहे हैं. यादव तीन नवंबर को घटनास्थल पर नहीं पाया गया था.
यूट्यूबर ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया और पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही. यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल्स) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया. पीएफए अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी ने अवैध रूप से सांप का जहर बेचने में एल्विश यादव की संलिप्तता का आरोप लगाया था और उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी. राजस्थान के कोटा में चार नवंबर को पुलिस ने यादव (26) को उस वक्त पूछताछ के लिए कुछ देर रोका था जब वह अपने मित्रों के साथ एक कार में यात्रा कर रहे थे.
कोटा में स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह पता चला है कि नोएडा में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है और इसलिए नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया था. सुकेत पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने राजस्थान पुलिस को पुष्टि की कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन यादव ‘‘वांछित नहीं’’ है.
.
Tags: Cobra snake, Noida news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 10:07 IST