नई दिल्ली: नोएडा में विदेशी लड़कियों और जहरीले सांपों के जहर वाली रेप पार्टी मामले में एक नया मोड़ आया है. एल्विश यादव कांड में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और एक अर्जी दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने कहा कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बता दें कि एनजीओ पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता की ओर से ही नोएडा पुलिस को शिकायत की गई थी और इनकी शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने एक्शन लिया था और इस रेव पार्टी का खुलासा हुआ था.
दरअसल, एल्विश यादव मामले में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की है. दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. दरअसल, नोएडा में रेव पार्टी करने और उसमें विदेशी युवतियों को बुलाने और नशे के लिए जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज किया गया है. इन सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है.
इस बीच खबर है कि नोएडा पुलिस ने मंगलवार को ‘यूट्यूबर’ एल्विश यादव को नोटिस भेजकर ‘रेव पार्टियों’ में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच में शामिल होने के लिए कहा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन नवंबर को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में यादव की कथित भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल एक बैंक्वेट हॉल से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था.
नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां पुष्टि की कि मामले में जारी जांच में शामिल होने के लिए यादव को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 के तहत नोटिस भेजा गया है. अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हमने मामले में उन पांच आरोपियों की पुलिस हिरासत भी मांगी है, जिन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि स्थानीय सेक्टर 49 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके प्रभारी उप-निरीक्षक को हटा दिया गया है. यह मामला नोएडा के दूसरे थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है. यादव (26) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है और पुलिस जांच में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की है.

दरअसल, यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल्स) के एक अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया था. पीएफए की अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी ने एल्विश यादव पर अवैध रूप से सांप का जहर बेचने में शामिल होने का आरोप लगाया है और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. चार नवंबर को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ देर के लिए यादव को रोका था, जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे. हालांकि जल्द ही उन्हें छोड़ दिया गया था. (इनपुट भाषा से भी)
.
Tags: Crime News, DELHI HIGH COURT, Noida Police, Rave party
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 09:15 IST
