मोदी मैजिक वाली 5 योजनाएं, जिसने बदल दी मिडिल क्लास की लाइफ, गरीबों की दुनिया भी हुई रोशन

Target Tv

Target Tv

नई दिल्लीः केंद्र की सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की, जो कि मध्यम वर्गीय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके चलते उनके जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है. मोदी सरकार को 9 साल से अधिक का समय हो गया है. इस दौरान अहम योजनाओं की लॉन्चिंग की गई, जिसका लाभ भी करोड़ों देशवासियों को मिला. लेकिन आज हम आपको उन 5 योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आम लोगों के जिंदगी बदल गई…

पीएम जनधन योजना
पीएम मोदी ने साल 2014 में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा की थी. इस योजना के माध्यम से देश के सबी लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अभी तक 50 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग सुविधाएं दी गई हैं. वित्त मंत्रालय ने बताया कि लगभग 56 प्रतिशत जनधन खाताधारक महिलाएं हैं और तकरीबन 67 प्रतिशत जन धन खाते ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना
देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी तरक्की के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी. इसमें निवेश कर बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे के पैसे जोड़े जा सकते हैं.

उज्जवला योजना
साल 2016 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और वंचित परिवारों के लिए एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक प्रमुख योजना के रूप में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई. सरकार ने ये योजना जलावन लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि जैसे पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन का उपयोग कर रहे थे. 31 मई 2023 तक इस योजना के अंतर्गत 9,58,59,418 कनेक्शन जारी किए गए.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना
छोटे और सीमांत किसान परिवारों को इस योजना का बेहद अधिक लाभ मिलता है. योजना के तहत सरकार किसान परिवारों को सालाना 6 हजार रुपये देती है. ये राशि तीन किस्तों में जाती है. इसके जरिये किसान आसानी से अपनी फसल तैयार कर पाते हैं.

मोदी मैजिक वाली 5 योजनाएं, जिसने बदल दी मिडिल क्लास की लाइफ, गरीबों की दुनिया भी हुई रोशन

आयुष्मान भारत
साल 2018 में 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी. यह स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसके तहत गरीब वर्ग के एक परिवार को पांच लाख रुपये तक का बीमा दिया जाता है. इसका मकसद है कि बीपीएल कार्ड धारक गरीबों को मुफ्त इलाज मिल सके. आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक देशभर में 3.69 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं. योजना के तबत अब तक 61,501 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज किया गया है.

Tags: Modi government, Narendra modi

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स