नई दिल्ली. अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई (Jai Anant Dehadrai) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ यहां अपने आवास में ‘अनधिकृत तरीके से प्रवेश’, ‘आपराधिक धमकी’ और ‘शांति भंग’ करने के आरोप में मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत हौज खास थाने में दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा, ‘हम इस पर गौर करेंगे.’ मोइत्रा वर्तमान में ‘सवाल पूछने के बदले धन लेने’ संबंधी विवाद के कारण सुर्खियों में हैं. देहाद्राई द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर मोइत्रा के खिलाफ भाजपा (BJP ) सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों की जांच लोकसभा की आचार समिति कर रही है.

देहाद्राई ने पुलिस को दी शिकायत, कहा- चिंता का गंभीर कारण
देहाद्राई द्वारा मंगलवार को दी गई शिकायत के अनुसार, मोइत्रा पांच नवंबर और छह नवंबर को उनके आवास पर पहुंचीं. उन्होंने कहा, ‘उनके (मोइत्रा) मेरे खिलाफ छलपूर्ण आपराधिक शिकायतें दर्ज कराने, अनधिकृत तरीके से प्रवेश और आपराधिक धमकी जैसे झूठे आरोप लगाने और बाद में इसे लिखित रूप में वापस लेने के उनके पिछले इतिहास को देखते हुए, यह मेरे लिए चिंता का एक गंभीर कारण है.’

एथिक्‍स कमेटी पर महुआ मोइत्रा ने लगाए थे आरोप
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल से सांसद हैं. कैश फॉर क्‍वेरी के आरोपों के बाद वह लोकसभा की एथिक्‍स कमेटी के नोटिस पर वह 2 नवंबर को पेश हुई थीं. पेशी के दौरान महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार सोनकर और अन्य सदस्यों पर अपमानजनक सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने खूब हंगामा किया था. इसके बाद कमेटी के चीफ सोनकर ने जवाब में कहा था कि महुआ ने सवालों से बचने के लिए ऐसे गलत आरोप लगा रही हैं.

'वो मेरे घर आईं और फिर...', वकील देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस से शिकायत

दिल्‍ली पुलिस से मांगी सुरक्षा
देहाद्राई ने आरोप लगाया कि मोइत्रा उन्हें डराने-धमकाने के लिए उनके आवास पर ‘व्यक्तिगत रूप से आने के बहाने’ के रूप में उनके पालतू जानवर का इस्तेमाल कर रही थीं. उन्होंने कहा कि मोइत्रा ‘बिना बुलाए’ उनके घर आईं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और मोइत्रा के खिलाफ कानून के उचित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए तथा आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए. देहाद्राई ने यह भी मांग की कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

Tags: Delhi police, Mahua Moitra, TMC

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स