हाइलाइट्स

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक मध्यम बारिश होगी.
दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा में बीते गुरुवार की रात से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को वायु प्रदूषण से बड़ी राहत मिलने वाली है. वहीं मौसम में भी ठंडक बढ़ सकती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कई राज्यों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों के मौसम को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में भारी बारिश होगी. इसके बाद बारिश में कमी आएगी.

स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है.

24 घंटों के बाद उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम और असम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हो सकता है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दो दिनों तक मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

इसके अलावा कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक मध्यम बारिश होगी. जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है. दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा अंडमान और निकोबार में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं तापमान की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री कम दर्ज किया जा सकता है.

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

वीकएंड और अगले सप्ताह की शुरुआत में निचले स्तर की हवाएं भी थोड़ी तेज हो सकती हैं. हल्की बारिश और हवाओं से हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा. उत्तरी मैदानी इलाकों में मौसम की स्थिति अच्छी रहने की संभावना है और यह 11 नवंबर से 19 नवंबर के बीच बनी रहेगी, जो अगले सप्ताह तक भी बढ़ सकती है.

Tags: IMD alert, Weather Udpate

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स