हाइलाइट्स
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खतरे में पड़ी.
सवाल पूछने के बदले पैसा लेने के मामले में एथिक्स कमेटी ने रिपोर्ट कबूल की.
एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को भेजी जाएगी.
नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) से जुड़े ‘लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसा लेने’ (Cash For Query Row) के मामले की सुनवाई कर रही एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) ने गुरुवार को दो सुनवाई के बाद इस मामले पर एक रिपोर्ट को अपनाया है. बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी की सांसद मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला से मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने का आग्रह किया था. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया कि ‘रिपोर्ट स्वीकार कर ली गई है. कुछ सदस्यों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन बहुमत रिपोर्ट को अपनाने के पक्ष में था. अब रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को भेजी जा रही है.’
सोनकर ने कहा कि छह सदस्यों ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश के पक्ष में और चार सदस्यों ने विरोध में मतदान किया. पैनल की सदस्य भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी के मुताबिक पंजाब के पूर्व सीएम और भाजपा नेता अमरिंदर सिंह की पत्नी कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने मोइत्रा के निष्कासन के पक्ष में मतदान किया. परनीत कौर पर सोनकर ने कहा कि ‘जो लोग सच्चाई के लिए हमारे साथ हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं. संसद की गरिमा बचाने के लिए यह अच्छा संकेत है. यह उनका स्वागत योग्य कदम है.’ फरवरी में कौर को कांग्रेस ने इस आरोप में निलंबित कर दिया था कि वह पंजाब में भाजपा की मदद कर रही थीं. उनके पति अमरिन्दर सिंह और बेटी जय इंदर कौर पिछले साल भाजपा में शामिल हुए थे.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी कहा कि परनीत कौर ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘पंजाब हमेशा भारत की पहचान और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खड़ा रहा है. आज फिर कैप्टन अमरिन्दर सिंह जी और कांग्रेस पार्टी की सांसद परनीत कौर जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया. भारत पंजाब के बहादुर लोगों का हमेशा आभारी था, है और रहेगा.’ गौरतलब है कि 2 नवंबर को महुआ मोइत्रा कथित ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले में लोकसभा आचार समिति के सामने पेश हुईं और बाद में यह कहते हुए बैठक से बाहर चली गईं कि सवाल ‘स्क्रिप्टेड और गंदे’ थे.
रिपोर्ट में क्या है?
लोकसभा की आचार समिति ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘कैश फॉर क्वेरी’ आरोपों की जांच के मामले में उन्हें सांसद पद से निष्कासित करने की सिफारिश की है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि संसदीय पैनल ने कहा है कि महुआ मोइत्रा का आचरण ‘अनैतिक और जघन्य’ प्रकृति का था. एथिक्स पैनल के सुझावों के मुताबिक मोइत्रा ने ‘गंभीर गलतियां’ की थीं. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को सीएनएन-न्यूज18 ने देखा है. पैनल के सूत्रों ने कहा कि समिति ने केंद्र सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से गहन, कानूनी और संस्थागत जांच की भी सिफारिश की है. इसमें यह भी कहा गया है कि ‘महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी के बीच पैसे के लेन-देन’ की जांच की जानी चाहिए.
अब सदन प्रस्ताव पर मतदान करेगा
लोकसभा के पूर्व महासचिव पीडीटी आचार्य ने कहा कि यह शायद पहली बार है कि लोकसभा आचार समिति ने किसी सांसद को निष्कासित करने की सिफारिश की है. 2005 में एक अन्य ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले में 11 सांसदों को संसद से निष्कासित कर दिया गया था. लेकिन उन निष्कासनों की सिफारिश राज्यसभा आचार समिति और लोकसभा जांच समिति द्वारा की गई थी. आचार्य ने कहा कि लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट अब अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्पीकर इसे प्रकाशित करने का आदेश दे सकते हैं. आचार्य ने कहा कि संसद के अगले सत्र के दौरान समिति के अध्यक्ष सदन में रिपोर्ट पेश करेंगे और फिर उस पर बहस होगी, जिसके बाद सदस्य के निष्कासन के लिए सरकारी प्रस्ताव पर मतदान होगा. उन्होंने कहा कि मोइत्रा के निष्कासन को प्रभावी बनाने के लिए सदन को रिपोर्ट अपनानी होगी.
मोइत्रा ने क्या कहा?
पीटीआई के साथ एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने कहा कि ‘भले ही वे मुझे इस लोकसभा में निष्कासित कर दें, मैं अगली लोकसभा में बड़े जनादेश के साथ वापस आऊंगी. इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. लेकिन इसका बड़ा संदेश यह है कि भारत में संसदीय लोकतंत्र की मौत हो चुकी है.’ मोइत्रा ने दावा किया कि ‘कोई सबूत नहीं, कुछ भी नहीं है. उन्होंने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया, जो पूरी नहीं हो पाई क्योंकि चेयरपर्सन ने दूसरों को मुझसे सवाल करने की अनुमति नहीं दी.’
.
Tags: Mahua Moitra, Parliament, Parliament news, TMC
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 06:50 IST