हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में आज सुबह हल्की बारिश हुई.
पिछले कई दिनों से भीषण प्रदूषण की मार से जूझ रहे दिल्ली-NCR के लोगों को भारी राहत.
दिल्ली-NCR में AQI में भारी गिरावट देखी गई.
नई दिल्ली. दिल्ली- NCR में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया और शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई. इसके कारण पिछले कई दिनों से भीषण प्रदूषण की मार से जूझ रहे दिल्ली-NCR के लोगों को भारी राहत मिली है. दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 450 के आसपास बना हुआ था. आज सुबह की बारिश के साथ ही इसमें भारी गिरावट देखी गई. इसका सबूत तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है. दिल्ली-NCR वालों की जब सुबह नींद खुली तो उन्हें भी इस बदले मौसम पर यकीन नहीं हो रहा था. बारिश ने एक तरह से दिवाली का गिफ्ट दे दिया है और बड़े दिनों बाद लोगों ने आज खुलकर सांस ली.
दरअसल दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात से ही हल्की से तेज बारिश हो रही है. सफर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल दिल्ली का एक्यूआई पिछले कई दिनों के बाद पहली बार 400 के नीचे आ गया है. कर्तव्य पथ और दिल्ली-नोएडा सीमा पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश दिखाई दे रही है. दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को कम करने के लिए ‘कृत्रिम बारिश’ के विचार को लागू करने के दिल्ली सरकार की चल रही कोशिशों के बीच दिल्ली-NCR में बारिश हुई है. वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने पर दो चरण की पायलट स्टडी पर दिल्ली सरकार को लगभग 13 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को शहर में कृत्रिम बारिश को लेकर मुख्य सचिव नरेश कुमार को निर्देश दिए. सचिव को निर्देश दिया गया कि वह आईआईटी कानपुर के साथ समन्वय कर एक प्रस्ताव तैयार करें और कल सुनवाई से पहले शपथ पत्र के जरिये इसे सुप्रीम कोर्ट में पेश करें. उन्हें 15 नवंबर तक केंद्र और यूपी सरकार से जरूरी अनुमति के लिए अनुरोध करने का भी निर्देश दिया गया है. जिससे पायलट अध्ययन का पहला चरण 20-21 नवंबर को ‘कृत्रिम बारिश’ से पहले किया जा सके. सुप्रीम कोर्ट के इसके असरदार होने की समीक्षा करने और आदेश जारी करने के बाद दिल्ली में ऑड-ईवन कार राशनिंग योजना लागू की जाएगी. साथ ही वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 20 नवंबर के आसपास क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम बारिश का प्रयास किया जाएगा.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई थी. बहरहाल भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-NCR को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद जताई थी. गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से एक्यूआई 450 से ऊपर ही बना रहा था.
.
Tags: Air pollution, Delhi air pollution, Delhi Rain, NCR Air Pollution
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 07:45 IST