नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाओं और देश को आगे ले जाने वाले विचारों को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ होती रही है. कई ग्लोबल रिपोर्ट में भारत की आर्थिक स्थिति व डिजिटलाइजेशन को लेकर तारीफ की जाती रही है. इसी कड़ी में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने भारत के विकास को लेकर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने भारत को दुनिया की युवा शक्ति और चीन की बूढ़ी होती आबादी को लेकर भी बयान दिया है.

ली सीन लूंग ने कहा कि पीएम मोदी अपने आर्थिक सुधारों और डिजिटलाइजेशन के जरिए देश को तेजी से विकास के रास्ते पर चला रहे हैं. बीते 8 नवंबर को ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमी फोरम गाला डिनर में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने ब्लूमबर्ग के प्रधान संपादक जॉन मिकलेथवेट के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि भारत तेजी से बढ़ रहा है. पिछले साल, वे दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक थे.

मोदी सरकार के काम का दुनिया में बज रहा डंका, अब इस देश के पीएम ने की तारीफ

पीएम मोदी अपने आर्थिक सुधारों और डिजिटलीकरण की दिशा में भारत को एक और लेवल ऊपर ले जाने के अपने अभियान के साथ प्रगति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की आबादी युवा है और अभी भी बढ़ रही है. ली सीन लूंग ने कहा कि भारत को इसका अधिकतम लाभ उठाना होगा और उन्हें पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और व्यापक दुनिया को प्रभावित करने के लिए उपमहाद्वीप से परे अपनी पहुंच बढ़ानी होगी. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन की आबादी भले ही अधिक है. लेकिन वो बूढ़ी होती जा रही है और पहले से ही स्थिर है और अब तो कम होने लगी है.

Tags: PM Modi, Singapore

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स