सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के मुरथल अड्डा के पास स्थित घर में एसटीडी संचालक और टीवी मैकेनिक और उनकी पत्नी की हत्या कर भागे आरोपी को 21 साल बाद एसटीएफ पलवल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से बिहार के जिला अररिया के गांव हीनगाणा औरई के विनोद मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर दंपती की हत्या की थी. आरोपी को एसटीएफ ने सिटी थाना सोनीपत पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
दरअसल, सोनीपत में 21 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड में कुछ इनपुट मिले थे. उन्हें जानकारी मिली थी कि मामले को लेकर सोनीपत के गांव नांगल खुर्द निवासी मुकेश कुमार ने 17 जनवरी, 2002 को सिटी थाना सोनीपत पुलिस को बताया था कि उनके भाई राजेश अपनी पत्नी नीलम के साथ सोनीपत में मुरथल अड्डा के पास रहते थे. वह एसटीडी चलाने के साथ ही टीवी मैकेनिक भी थे. 17 जनवरी, 2002 को राजेश व नीलम के शव उनके घर अंदर मिले थे. रस्सी से बांधकर और सिर में चोट मारकर उनकी हत्या की गई थी. पुलिस ने तब अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
बाद में पुलिस जांच में सामने आया था कि उनके पड़ोस में किराए पर रहने वाला मूलरूप से बिहार के जिला अररिया के गांव हीनगाणा औरई के विनोद मंडल व उसका भाई लापता है. उन पर अंदेशा जताया गया था. हालांकि, उनके बारे में कोई सुराग नहीं लग सका था. मामले में गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को इनपुट मिला तो उन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए विनोद को बिहार के जिला मधेपुरा के गांव गमदिया के बस अड्डा से काबू कर लिया.
आरोपी के भाई के बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपी को सिटी थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में पकड़ा गया आरोपी विनोद मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहा था. उसके बारे में इनपुट उनके सूचना तंत्र से मिला था. जिसके बाद उसे दबोच लिया गया. आरोपी को 21 साल पकड़ा गया है। आरोपी को पलवल एसटीएफ पुलिस ने पड़कर हमें सौंपा है.
.
Tags: Haryana news, Haryana News Today, Sonipat crime news, Sonipat news today
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 08:30 IST