Odd Even Delhi:सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी बोली दिल्ली सरकार- ऑड इवन सही है, क्योंकि…

Target Tv

Target Tv

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के ल‍िए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा ऑड-ईवन स्‍कीम लागू क‍िए जाने को लेकर फटकार लगाई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह तक कह द‍िया था क‍ि द‍िल्‍ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम महज दिखावा भर है. इस पर द‍िल्‍ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाख‍िल क‍िया है.

इस हलफनामे में द‍िल्‍ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को सही ठहराया है. सरकार ने एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा क‍ि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्‍होंने कहा है क‍ि सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है. द‍िल्‍ली सरकार ने आगे कहा है क‍ि सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में वृद्धि हुई है.

द‍िल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा क‍ि ऑर्ड-ईवन स्‍कीम से ईंधन की खपत में 15% की कमी आई है. इस मामले में आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. प‍िछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था क‍ि वायु प्रदूषण ऐसा मसला नहीं है, जिस पर राजनीतिक खींचतान होनी चाहिए. लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं है.

.

FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 09:40 IST

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स