हाइलाइट्स

इजरायल हमास युद्ध के कारण गाजा में बड़ा मानवीय संकट बढ़ रहा है.
कई दिनों से इजरायल पर मानवीय विराम के लिए दबाव पड़ा रहा था.
मानवीय विराम और युद्धविराम में एक छोटा लेकिन अहम अंतर है.

क्या इजरायल हमास युद्ध इजरायल को जारी रखना चाहिए या फिर गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए कुछ समय के लिए युद्ध रोक देना चाहिए. पिछले कई दिनों से इस पर बहुत बहस हो रही थी. पहले इस मुद्दे पर अमेरिका किसी प्रकार के विराम के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अब इजरायल 4 घंटे के विराम के लिए तैयार हो गया है. खुद अमेरिका ने भी इसकी पुष्टि की है. लेकिन यहां युद्ध विराम और मानवीय विराम के बीच अंतर क्या है. ये दोनों कितने अलग शब्द हैं और इनके इस युद्ध में क्या मायने हैं.

गाजा का मानवीय संकट
इजरायल हमास युद्ध शुरू होने के कुछ दिन के बाद ही गाजा में फिलीस्तीनियों की समस्याएं सुर्खियों में आईं थीं, लेकिन सबसे अधिक चर्चा इसी बात की रही कि जिस तरह से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए गाजा की घेराबंदी कर दी है, वहां एक बड़ा मानवीय संकट पनप रहा है. दुनिया के कई देशों में इस मुद्दे पर राजनैतिक मतभेद देखने को मिलने लगे.

क्या होता है युद्धविराम
युद्धविराम दरअसल एक राजनैतिक प्रक्रिया है इसमें सभी पक्षों को एक साथ लाकर विवाद या संकट का राजनैतिक समाधान निकालने का प्रयास किया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी कई कारणों से सैन्य संघर्ष अस्थायी तौर पर रोका जाता है. जैसे कई इस्लामिक देश जो एक दूसरे के खिलाफ सैन्य संघर्ष करते रहे हैं, रमजान के दिनों में युद्ध विराम करते हैं.

मानवीय कारणों के लिए
मानवीय कारणों के लिए कई बार युद्ध को रोका जाता है. जैसे अधिकांशतः युद्ध में मारे गए सौनिकों को उठाने के लिए या घायल सैनिकों के उपचार के लिए कुछ समय के लिए युद्ध विराम किया जाता है. लेकिन इजराल हमास युद्ध में मानवीय कारण यही है कि गाजा में आम नागरिक जिनका युद्ध से लेना देना नहीं है, फंसा हुआ है और मूल मानवीय जरूरतों से वंचित है.

गाजा के हालात
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कम से कम दस हजार लोग जिनमें प्रमुख रूप से नागिरक हैं विवाद शुरू होने के बाद से मारे जा चुके हैं जिनमें से 4 हजार से अधिक बच्चे हैं. इसके अलावा 25 हजार लोग घायल हुए हैं और कई लाख लोग गाजा पट्टी से हटाए जा चुके हैं, पर वे वहां से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि इजरायल ने रास्ते रोके हुए हैं.

मानवीय विराम की जरूरत
हाल ही में गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इजरायल के द्वारा घेराबंदी में ढिलाई करने की मांग तेज हुई है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों के इजरायल पर दबाव बढ़ने लगा था कि वह युद्ध को कुछ समय के लिए रोक दे जिससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके. इसी के लिए युद्ध रोकने को मानवीय विराम नाम दिया जा रहा है.

Tags: Gaza, Gaza Strip, Hamas, Israel, Middle east, Research, World

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स