हैदराबाद. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट आज यानी शुक्रवार को जारी की. इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. भारतीय जनता पार्टी यहां के लिए इससे पहले चार लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी ने इस बार तेलंगाना में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उसकी मंशा इस बार यहां बड़ा उलटफेर कर अपनी सरकार बनाने की है.
तेलंगाना में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में मौजूदा तेलंगाना राष्ट्र समिति, जिसे बाद में भारत राष्ट्र समिति का नाम दिया गया था, ने सरकार बनाई थी. भारत राष्ट्र समिति के. चंद्रशेखर राव दूसरी बार इस राज्य के मुख्यमंत्री बने.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 14 candidates for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Telangana. pic.twitter.com/y2vVKDlgzO
— ANI (@ANI) November 10, 2023
राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए पिछले दिसंबर को हुए चुनाव में टीआरएस को 88 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस की अगुआई में बना ‘प्रजा कुटमी’ गठबंधन केवल 21 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाया. राज्य में भाजपा को केवल एक ही सीट मिली थी.
जानें कौन हैं उम्मीदवार
इस लिस्ट में चलमाला कृष्णा रेड्डी (मुनुगोडे), नाकराकांति मोगुलैया (नाकरेकल-एससी), अजमीरा प्रह्लाद नाइक (मुलुग-एसटी), दुर्गम अशोक (चेन्नूर-एससी), वी सुभाष रेड्डी (येलारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र), तुला उमा (वेमुलावाड़ा) समेत अन्य प्रत्याशियों के नाम हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 10:38 IST