‘हमारा साथी शीला डॉन जेल से छूट जाएगा, अब मचाएंगे तहलका’, नूंह जेल के बाहर हुड़दंग मचाते 12 युवक गिरफ्तार

Target Tv

Target Tv

नूंह. हरियाणा के नूंह में पुलिस ने हुड़दंग मचाने के आरोप में 12 युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी रात को सड़क पर शोरशराबा और गालौगलौज कर रहे थे.  इस दौरान सहायक उप निरीक्षक राजेश अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. जब वह गांव छछेड़ा की तरफ जा रहे थे तो देखा कि 10-12 नौजवान नूंह जेल के मुख्य द्वार के सामने पलवल रोड पर आपस में गाली–गलौज कर रहे थे. साथ ही आपस में झगडा करते हुए तेज आवाज में कह रहे थे कि आज हमारा साथी शीला डॉन जेल से छूट जाएगा. “अब मचाएंगे तहलका.

सहायक उप निरीक्षक राजेश ने उच्चाधिकारियों को तुरंत जानकारी दी और निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी सीआईए नूंह के नेतृत्व में गठित टीम व उप निरीक्षक संजीव थाना सदर नूंह के नेतृत्व में गठित अन्य टीम मौका पर पहुंची और सभी को दबोच लिया.

आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र महासिंह, संजय पुत्र नरेश, सोमबीर पुत्र धरमबीर, सोनू पुत्र कर्ण सिंह सभी निवासी पांची जाटान थाना गन्नौर सोनीपत व रोहित पुत्र सतीश निवासी उदयसीपुर थाना गन्नौर, विशाल पुत्र रामधारी, अतुल पुत्र गणेश, अक्षय पुत्र अशोक, रोहित पुत्र रामबीर, मोहित पुत्र अशोक सभी निवासी जटौला थाना खरखौदा, सुमित पुत्र महाबीर निवासी सैदपुर थाना खरखौदा, आशीष पुत्र सहदेव निवासी बिलबिलाण थाना सदर गौहाना सोनीपत के रूप में हुई.

आरोपियों के कब्जा से 14 मोबाइल फोन, 22,700/- रुपये नकद, 05 कारें, और अन्य सामान कब्जे में लिया ग.. है. पूछताछ पर सामने आया कि जिला जेल नूंह में करीब डेढ वर्ष से बन्द हत्या के मुकदमा में 20 वर्ष की सजा काट रहा सजायाब कैदी सुशील उर्फ शीला पुत्र सुरेश निवासी पांची जाटान थाना गन्नौर, सोनीपत को 70 दिन की जेल से छुट्टी मिलने पर बाहर आने की खुशी में सभी आरोपी अपनी गाडियों के साथ उसे लेने के लिए आए थे.

कैदी सुशील उर्फ शीला उपरोक्त ने अन्य 05 साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2015  में जमीनी विवाद में 42 वर्षीय सजनपाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी पांची जाटान थाना गन्नौर जिला सोनीपत की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शीला को इस मामले में 20 वर्ष कारावास की सजा हुई है. अब शीला को 70 दिन की पेरोल मिली है.

‘हमारा साथी शीला डॉन जेल से छूट जाएगा, अब मचाएंगे तहलका’, नूंह जेल के बाहर हुड़दंग मचाते 12 युवक गिरफ्तार

उधर, एक अन्य मामले में डीएसपी ने सुरेंद्र कीन्हा ने बताया कि आज गुप्त सूचना के आधार पर वर्ष 2012 के आबकारी अधिनियम के मुकदमा में थाना किशनगढ बास, जिला भिवाडी, राजस्थान से 2000-/ रुपये के एक इनामी बदमाश अरशद पुत्र हमीद निवासी डालाबास थाना सदर तावडू जिला नूंह को काबू किया गया है. बदमाश को काबू करने उपरांत राजस्थान पुलिस को सूचित करके उनके हवाले किया गया.

Tags: Nuh News, Nuh Police

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स