हाइलाइट्स

5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता शुरू.
अमेरिकी रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री राजनाथ सिंह और जयशंकर के साथ हुए शामिल.
इसका उद्देश्य गहन रणनीतिक सहयोग के लिए भविष्य के खाके को आगे बढ़ाना है.

नई दिल्ली. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता (India-US 2+2 Dialogue) में शामिल हुए. दोनों देशों के बीच रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रियों की 2+2 की ये पांचवी दौर की वार्ता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस बैठक से इतर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. एंटनी ब्लिंकन और अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन 2+2 बातचीत में हिस्सा लेने के लिए इस वक्त दिल्ली में हैं. इस वार्ता का उद्देश्य गहन रणनीतिक सहयोग के लिए भारत और अमेरिका के संबंधों के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाना है.

भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘रक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है. आपकी भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और अमेरिका पहले से कहीं अधिक करीब हैं. विभिन्न उभरती भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद हमें महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है.’ वहीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि ‘वैश्विक चुनौतियों के सामने यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र विचारों का आदान-प्रदान करें, समान लक्ष्य खोजें और हमारे लोगों के लिए काम करें. हमने पिछले वर्ष में अपनी प्रमुख रक्षा साझेदारी के निर्माण में प्रभावशाली लाभ कमाया है और इससे हमें शांति और स्थिरता के लिए और भी अधिक योगदान देने में मदद मिलेगी.’

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तीय वार्ता से पहले शुक्रवार सुबह बातचीत की. रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले एक बयान में कहा कि ‘टू प्लस टू’ वार्ता और राजनाथ एवं ऑस्टिन के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक में रणनीतिक, रक्षा तथा प्रौद्योगिकी संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जबकि विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘टू प्लस टू’ संवाद के जरिये रक्षा और सुरक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी मूल्य शृंखला सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों में प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा हो सकेगी.

अमेरिका भी मानने लगा है भारत की ताकत का लोहा! बताया उभरता हुआ ग्लोबल पावर

India-US 2+2 Dialogue: 2+2 मीटिंग में ब्लिंकन-जयशंकर बोले- भारत-अमेरिका मिलकर कर रहे भविष्य का निर्माण

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘मंत्रियों को इस साल जून और सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अपनी चर्चाओं में परिकल्पित भारत-अमेरिका साझेदारी के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.’ बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष समसामयिक क्षेत्रीय मुद्दों का भी जायजा लेंगे और बहुपक्षीय मंच तथा क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) जैसे ढांचे के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के लिए साझा प्राथमिकताओं के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

Tags: 2+2 Talks, America, India US, Rajnath Singh

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स