Real Juice Ad: दिवाली के त्योहार के दौरान अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो दिलों को छू जाते हैं. बड़े-बड़े फूड और क्लोथिंग ब्रांड खूबसूरत मैसेज के साथ ऐड निकालते हैं. इस बार भी दिवाली से पहले सोशल मीडिया पर एक ऐड वायरल हो रहा है, जो पुलिस वालों पर केंद्रित है. यह वीडियो रियल जूस का एक प्रचार है, जिसमें त्योहार के दिन भी पुलिस को नाइट ड्यूटी पर तैनात करते हुए दिखाया गया है, सभी सीनियर अधिकारियों के यहां गिफ्ट पहुंचाते हुए दिखाया गया है.

वीडियो की शुरुआत में पुलिसवाले को दिवाली का गिफ्ट एक सीनियर अधिकारी के घर पहुंचाते हुए दिखाया गया है. वह रियल जूस के गिफ्ट बॉक्स को गाड़ी में भरकर अधिकारी के घर पहुंचाता है और उन्हें कहता है कि मैडम सर की तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं. पुलिस वाले को आलोक नाम दिया गया है. मैडम सर उसे कहतीं हैं कि आलोक DM साहब के घर दिवाली ग्रीटिंग्स नहीं पहुंची अभी तक, जिसके बाद वह तुरंत भागता हुआ जाता है. थोड़ी देर बाद उसे बताया जाता है कि दिवाली के दौरान उसे नाइट ड्यूटी दे दी गई है. हालांकि वह इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए रात में थोड़ी देर के लिए घर वापस आता है, इस दौरान उसका परिवार खुश हो जाता है, लेकिन जब वह बताता है कि आज उसकी रात की शिफ्ट है, तो सब मायूस हो जाते हैं.

लेकिन इसके बाद उनकी मैडम सर घर का दरवाजा खटखटाती हैं और परिवार को रियल जूस के गिफ्ट बॉक्स देकर कहती हैं कि जो हमारी ग्रीटिंग्स सबको पहुंचाता है, उसके लिए तो रियल ग्रीटिंग्स बनती है. इसके बाद वह उसकी नाइट शिफ्ट को कैंसल कर देती हैं. सब एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं.

Tags: Advertisement, Diwali, Diwali Celebration

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स