नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया क्या दिवाली घर पर मनाएंगे या फिर जेल में ही उनकी दिवाली मनेगी, आज इस पर फैसला हो सकता है. दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति केस में आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात की मांग को लेकर कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है. राऊज एवेन्यू कोर्ट आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की अर्जी पर सुनवाई करेगा, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि मनीष सिसोदिया की दिवाली जेल में ही मनेगी या फिर बाहर.
दरअसल, कोर्ट में दायर याचिका में मनीष सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से पुलिस की सुरक्षा में मुलाकात के लिए 5 दिन की मांग की है. कुछ देर में राउज एवेन्यू कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा और अपना फैसला सुनाएगा. अदालत दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई कर रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी आरोपी हैं. दिल्ली शराब घोटाला के दोनों मामलों यानी ईडी और सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मनीष सिसोदिया को उस वक्त सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था, जब शीर्ष अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उनकी पिछली जमानत अर्जी हाईकोर्ट के साथ-साथ ट्रायल कोर्ट ने भी खारिज कर दी थी. हालांकि, जून में हाईकोर्ट ने उन्हें हिरासत में अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी थी.
.
Tags: Manish sisodia, Manish sisodia case
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 11:57 IST