कोलकाता पुलिस ने नकली नोटों के मामले में दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी की है और दोनों ही मामलों में गिरफ्तार आरोपी का कनेक्शन भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब एक गांव मालदा से है. अब यह सवाल उठ रहा है कि यह सच में कोई संयोग है या फिर मालदा में इस तरह के अपराधों को बड़े पैमाने में अंजाम दिया जा रहा है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई में एक बड़े नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं.
सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 23 वर्षीय अल्ताफ शेख के रूप में की गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके कब्जे से नकली भारतीय मुद्रा नोटों के कुल 2400 पीस बरामद किए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू 500 रुपये है. गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब बैष्णबनगर का निवासी है. पुलिस अब एफआईसीएन की इतनी बड़ी खेप के सोर्स को जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है.
अग्निवीर पर आया नया अपडेट, हो गए कई बडे़ बदलाव, पहले से आसान या कठिन? जानें डिटेल
जांच अधिकारियों को बांग्लादेशियों से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय एफआईसीएन रैकेट के शामिल होने का संदेह है. दो महीने से भी कम समय के अंतराल में यह तीसरी बार है जब शहर में एफआईसीएन रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है.
इससे पहले 10 अक्टूबर को एसटीएफ ने नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 500 रुपये फेस वैल्यू के कुल 600 नकली नोट बरामद किए गए थे. इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान रेजाउल करीम और जमीरुल के रूप में की गई थी. वे मालदा जिले के बैष्णबनगर इलाके के निवासी थे. इसी साल 18 सितंबर को अधिकारियों ने एक व्यक्ति को 500 रुपये फेस वैल्यू के 300 नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. संयोग से, गिरफ्तार व्यक्ति भी मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब एक गांव का निवासी था.
सिटी पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2,000 रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने के साथ एफआईसीएन डीलर फिर से 500 रुपये के जाली मूल्य की जाली मुद्राओं के प्रचलन में वापस आ गए हैं, जो हाल की सभी बरामदगी से स्पष्ट है.
.
Tags: Fake Notes, Kolkata News
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 12:44 IST
