Buying gold in dhanteras 2023: आज धरतेरस है और आज के दिन बर्तन से लेकर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार बर्तन, सोना-चांदी या सोने चांदी के आभूषण खरीदते हैं. दिवाली से पहले सोने के रेट में लगातार गिरावट आयी है. इस वजह से संभावना है कि इस धनतेरस सोने की मांग में जबरदस्त उछाल आएगा और करीब 25 ट्रक सोना बिकेगा. देशभर के ज्वेलर्स ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. आइए जानें 25 ट्रक में कितना सोना आएगा और सोने की रिकार्ड बिक्री के क्या कारण होंगे ?
इस वर्ष त्यौहारी सीजन शुरू होते ही सोने की बिक्री में उछाल आ गया है. दशहरे में लोगों ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सोना खरीदा है. जहां पिछले दशहरे में पूरे देश में 90 टन सोने की बिक्री हुई, वहीं, इस वर्ष 120 टन की बिक्री दर्ज की गयी है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि धनतेरस में लोग जमकर सोने की खदीदारी करेंगे.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन, मुंबई के अध्यक्ष कुमार जैन बताते हैं कि सोने की बिक्री अधिक होने के कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण इस वर्ष शादियां खूब हैं. पूरे देश में करीब 25 लाख शादियां होने का अनुमान है. दिवाली के बाद शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे, जो करीब एक माह तक चलेंगे. इन शादियों में देने के लिए लोग धनतेरस के शुभ मौके पर सोना खरीदेंगे.
इसके साथ ही, सोने के रेट में लगातार गिरावट आ रही है, 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सोने के रेट हो गए हैं. रेट में कमी आने की वजह से ज्यादातर लोग आज के दिन सोना खरीदेंगे. इन कई कारणों से आज 500 टन सोना खरीदेंगे. अगर किलोग्राम में बात करें तो 500000 किलोग्राम सोना बिकेगा. पिछले वर्ष धनतेरस में 250 टन सोना बिका था.
.
Tags: 24 carat gold, Business news, Dhanteras, Gold
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 13:17 IST