हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और शनिवार को शिमला लौट आएंगे. इसी बीच हमीरपुर के नादौन में सीएम की बुजुर्ग माता भी अपने बेटे सुक्खू की सेहत को चिंतित हैं. हमीरपुर जिले के नादौन के गांव भंबडा में माता संसार देई दिन रात बेटे के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रही हैं. शुक्रवार को जब मीडिया ने उनसे बातचीत की तो उनकी आंखें भर आईं. मां संसार देई ने आंखें भरते हुए बताया है कि अब बेटा ठीक है. जब भी उन्हें कोई बेटे की सेहत की जानकारी देता है कि वह ठीक हैं तो उन्हें तसल्ली हो जाती हैं. इस दौरान मां की आंखें भी भर आई और बोली कि बेटे की चिंता किसे नहीं होती है.
80 वर्षीय संसार देई ने भावुक स्वर में कहा कि सुक्खू ने कहा है कि मैं ठीक हूं और जल्द घर आउंगा. सुक्खू ने बताया है कि हिमाचल की भी चिंता है, क्योंकि सुधार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटे की बहुत चिंता होती है और जब किसी से सुख समाचार मिल जाता है तो दिल को तसल्ली हो जाती है. संसार देई ने कहा कि बेटे को ऐसी शिक्षा दी है कि वो हिमाचल प्रदेश का भला करेगा.माता संसार देई ने कहा कि हिमाचल में चिटटा का नशा बहुत बढ गया है, लेकिन नशे से सभी को दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटे को सीएम की कुर्सी मिली है और झूठ नहीं बोलना, रिश्वत नहीं खानी और हमेशा अच्छा काम करना है. काबिलियत के आधार पर ही नौकरियां देना चाहिए.
भाई ने क्या बताया
मुख्यमंत्री सुक्खू के बडे भाई राजीव सिंह ने बताया कि गत दिवस ही मुख्यमंत्री से बात हुई थी और अब वह स्वस्थ है और एक दो दिनों में हिमाचल लौटने वाले हैं. उन्होंने बताया कि कई दिन तक बीमारी की हालत में भी सुक्खू ने दिल्ली में भी कामकाज निपटाया है.
पेट में दिक्कत थी, अब सीएम स्वस्थ
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम को दिल्ली से शिमला लौटना था. लेकिन दिल्ली में मौसम खराब है और ऐसे में सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. सीएम बीते दो सप्ताह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. उनके पेट में दर्द और पैंक्रियाज में दिक्कत थी. हालांकि, अब सीएम स्वस्थ हो गए हैं और शनिवार को शिमला लौटेंगे.
.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Delhi AIIMS, Himachal Cabinet Meeting, Himachal pradesh, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 13:21 IST
