सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन, हम कार्यकर्ता बोले- दलितों का हुआ अपमान, मांगें माफी

Target Tv

Target Tv

गोपालगंज. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुद्धि शुद्धि के लिए  हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ‘हम’ (सेकुलर) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंदिर में हवन कर पूजा-अर्चना की. गोपालगंज के गायत्री मंदिर में आयोजित हवन में हम पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और पूरे विधि-विधान के साथ हवन किया गया.

हम के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिस तरह से हाल के दिनों में बयान सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि उनकी बुद्धि खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं पर सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया और उसके बाद कल सदन में ही वयोवृद्ध पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दलितों को अपमानित किया.

सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन, हम कार्यकर्ता बोले- दलितों का हुआ अपमान, मांगें माफी

वहीं, हवन पूजा में शामिल हम पार्टी के दलित कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जीतन राम मांझी पर अप शब्दों का प्रयोग कर सभी दलितों को अपमानित किया है. दलित कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार से तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से माफी मांगने की मांग की है..

वहीं, हवन करा रहे पंडित जीतू तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि-शुद्धि के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया, शायद इससे सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि ठीक हो जाए. हवन में हम पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे और सभी नीतीश कुमार के बयान से आहत थे.

Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Controversial Statements, Former CM Jitan Ram Manjhi, Gopalganj news, Hindustani Awam Morcha

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स