तरनतारन. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक और चीन निर्मित पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर ड्रोन (Quadcopter Drone) बरामद किया. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने कहा कि ड्रोन को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर बरामद किया गया. जिसके बाद तरनतारन के नौशेरा ढल्ला गांव के पास सीमा सुरक्षा बल द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत सात सशस्त्र बलों में से एक, बीएसएफ ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने सुबह लगभग 8.15 बजे तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद नौशेरा ढल्ला गांव के एक घर के परिसर से टूटा हुआ ड्रोन बरामद हुआ.
गुजरात, राजस्थान, पंजाब, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ लगी 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बीएसएफ ने कहा कि बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल- डीजेआई माविक 3 क्लासिक) चीन में बना है. बीएसएफ ने कहा कि सतर्क बीएसएफ जवानों के प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया.
.
Tags: BSF, Drone, India drone, Punjab news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 14:17 IST
