ICSI CSEET Result 2023 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज यानी 10 नवंबर को CS एक्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) नवंबर 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ICSI द्वारा जारी सूचना के अनुसार CSEET नवंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट 10 नवंबर को दोपहर 2 बजे घोषित किया गया है. नवंबर सेशन का रिजल्ट ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध होंगे.
साथ ही, 4 नवंबर की परीक्षा के दौरान तकनीकी कठिनाइयों का सामना करने वाले उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से 6 नवंबर को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए CSEET उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. ई-रिजल्ट-सह-अंक विवरण के साथ रिजल्ट जिसमें विषय-वार अंकों का विवरण शामिल है, छात्रों को वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए प्रदान किया जाएगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.icsi.edu/student_pn/cseet/ पर क्लिक करके ICSI CSEET Result 2023 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. ICSI CSEET जनवरी 2023 में, कुल 67.73 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, जो जनवरी 2023 में आयोजित की गई थी.
ICSI CSEET Result 2023 ऐसे करें चेक
ICSI CSEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर ‘आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2023’ के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब, आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपना रिजल्ट चेक करें और उसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
टीवी शो से मिली प्रेरणा, पढ़ाई को कभी नहीं समझा बोझ, ऐसे NEET में लिखी सफलता की इबादत
डाक विभाग में बिना परीक्षा नौकरी पाने का अच्छा मौका, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन
.
Tags: Entrance exams, Exams
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 14:19 IST
