यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब एक और शख्स की मौत हुई है. मृतकों का आंकड़ा अब सात पहुंच गया है. फिलहाल, तीन लोगों का इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस ने इस मामले में एक कांग्रेसी नेता सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाम रॉकी, रमेश, कपिल, गौरव, प्रदीप, गौरव गुगना और मांगे राम के रूप में हई है.
एसपी यमुनानगर गंगाराम पुनिया का कहना है कि गिरफ्तार लोगों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. वहीं पुलिस ने आस पड़ोस के गांवों में पंचायत के माध्यम से मुनादी करवाकर उन लोगों को आगाह किया है कि जो गली, चौराहों या ठेके से पहले ही जहरीली शराब खरीद चुके हैं. वह शराब को ना पीएं. डायल 112 की गाड़ियां भी ग्रामीणों को जहरीली शराब से बचने के लिए जागरूक कर रहीं है. आननफ़ानन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी प्रभावित गांवों के दौरे पर है.
सरकारी डॉक्टर मधु ने बताया कि अब तक कुल सात मौतें हो चुकीं हैं और तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वह गांव के दौरे पर हैं और पीड़ितों का डेटा एकत्रित कर रहें हैं. त्योहारों के समय गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिधर भी जाओ या तो जहरीली शराब से घरों में मातम छाया हुआ है या फिर जहरीली शराब की चर्चा से लोगों में दहशत का माहौल है.

स्वास्थ्य विभाग की टीमे में भी ग्राउंड पर उतरी
स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर सर्वे कर रहा हैं. जिन लोगों ने शराब का सेवन किया है उन्हें टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी शमशान घाट में जाकर अस्थियों के सैंपल भर रही है. गंगाराम पूनिया, एसपी यमुनानगर ने बताया कि सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Illegal liquor, Liquor Mafia
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 14:15 IST
