AEEE 2024 Registration: अमृता विश्व विद्यापीठम ने AEEE (अमृता प्रवेश परीक्षा – इंजीनियरिंग) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार AEEE 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अमृता प्रवेश परीक्षा – इंजीनियरिंग 2024 भारत और संयुक्त अरब अमीरात के 125+ शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
AEEE 2024 की अवधि 2.5 घंटे होगी, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित और अंग्रेजी के 100 प्रश्न होंगे. AEEE 2024 के लिए पंजीकरण शुल्क 1200 रुपये है. शेड्यूल के अनुसार, प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक चरण 19 से 22 जनवरी के लिए निर्धारित है, जबकि दूसरा चरण 10 से 14 मई के लिए अस्थाई रूप से निर्धारित है.
फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता अंक
AEEE परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में अलग-अलग 55 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए. इसके अलावा फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में कुल मिलाकर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. बीटेक प्रोग्रामों में 85 प्रतिशत सीटों के लिए अमृता विश्व विद्यापीठम की सभी ब्रांचों के योग्य छात्रों को स्कॉलरशिप उपलब्ध है.
मिलता है स्कॉलरशिप
टॉप रैंकिंग वाले 300+ योग्य उम्मीदवारों को हर साल लगभग 4.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप की पेशकश की जा रही है. पहले वर्ष के लिए स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा रैंक यानी AEEE या JEE Mains पर आधारित होती है. आगामी वर्षों में क्युमुलेटेड ग्रेड प्वाइंट औसत (CGPA) के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है.
अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग – अमृतपुरी, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, अमरावती, मैसूर, नागरकोइल में दिए जाने वाले बीटेक प्रोग्रामों में प्रवेश अमृता प्रवेश परीक्षा – इंजीनियरिंग 2024 या जेईई मेन्स 2024 या एसएटी (स्कोलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट) या पियर्सन यूजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा स्कोर (PUEEE) में प्राप्त रैंक के आधार पर होता है.
ये भी पढ़ें…
डाक विभाग में बिना परीक्षा नौकरी पाने का अच्छा मौका, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन
ICSI ने जारी किया CSEET 2023 का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
.
Tags: Entrance exams, Jee main, JEE Main Exam
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 15:10 IST
