हासन (कर्नाटक). हासन में शुक्रवार को हसनांबा मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े होने के दौरान धातु के बैरिकेड के संपर्क में आने से लगभग 20 भक्तों को बिजली का झटका लगा. इसके परिणामस्वरूप अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि लोगों ने इधर-उधर भागने की कोशिश की.
#WATCH | Karnataka | A stampede situation ensued at Hasanamba Temple in Hassan after a few people reportedly experienced electric shock when an electric wire there broke. Injured were sent to hospital. pic.twitter.com/PhOMEuZPLl
— ANI (@ANI) November 10, 2023
घटना आज यानी शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की है. ऐसा कहा जाता है कि कतार में खड़े कुछ लोगों को धातु के बैरिकेड के संपर्क में आने से बिजली का झटका लगा. डर के कारण कई श्रद्धालुओं ने कतार से बाहर आने की कोशिश की, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और भगदड़ मच गई. भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
.
Tags: Hindu Temple, Karnataka, Stampede
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 16:18 IST