हाइलाइट्स
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार का मामला विधान सभा में उठा.
पैसे लेकर रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका देने का सदन में उठा मामला.
BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी पर आरोप, विधान सभा कमिटी करेगी जांच.
पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. इस बार विधान सभा में सत्ता पक्ष के विधायकों ने बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. विधान सभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने बीसीए में भ्रष्टाचार,पैसा लेकर खिलाड़ियों का चयन करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस आरोप पर सत्ता पक्ष के अन्य सदस्यों ने साथ दिया. स्पीकर से मांग की गई कि विधानसभा की एक कमिटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाए.
बिहार विधान सभा में जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार अन्य विधायको ने बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी पर बड़ा आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. सदन में आरोप लगाया कि अध्यक्ष खिलाड़ियों से पैसे लेकर रणजी ट्रॉफी में खेलने का अवसर देते हैं. बीसीए अध्यक्ष को सत्ताधारी विधायकों ने दलाल तक कह दिया. जेडीयू विधायक ने स्पीकर से कहा कि विधान सभा की कमिटी बना कर जांच कराई जाय.
इस मांग पर स्पीकर ने निबंधन मंत्री सुनील कुमार से पूछा कि इस मामले में सरकार क्या विचार करती है? इस पर निबंधन मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष सर्वोपरी हैं, वे विधान सभा की कमेटी बनाकर जांच करा सकते हैं. इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने नियमन दिया कि इस मामले में वे नियमानुसार आगे का निर्णय लेंगे.

बिहार क्रिकेट में राजनीति पर पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने जवाब दिया है. उन्होंने बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर बिहार विधानसभा के अंदर विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा लगाए आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिना किसी सबूत या बिना कोई जांच के किसी को दलाल, चोर कहना कहीं से जायज नहीं है.
डॉ. संजीव कुमार पहली बार इस तरह के आरोप नहीं लगा रहे, इसके पहले भी तरह-तरह के आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबतक किसी पर आरोप सिद्ध नहीं हो जाए तब तक उसे दोषी कहना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों के लिए प्रशासन, न्यायालय है या अन्य संबंधित फोरम है, उनसे जांच करवा लीजिए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar Legislative Assembly, Bihar News, Bihar vidhan sabha, Ranji cricket
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 17:29 IST
