G-20 THINQ में देश के पहले सैनिक स्कूल का जलवा, कैडेट्स की निगाहें फाइनल पर

Target Tv

Target Tv

भारत के पहले सैनिक स्कूल महाराष्ट्र के सातारा सैनिक स्कूल के कैडे्टस ने जी20 थिंक में अपना डंका बजाया है. यहां के कैडेट्स ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब कैडेट्स फाइनल में जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. सैनिक स्कूल प्रबंधन को भरोसा है कि न केवल उनके कैडेट्स नेशनल लेवल की इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करेंगे, बल्कि अगले राउंड में इंटरनेशनल लेवल पर भी वह देश की नुमाइंदगी करते हुए सफलता हासिल करेंगे.

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, भारतीय नौसेना ने विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित इंटर स्कूल क्विज़ प्रतियोगिताओं को राष्ट्रीय स्तर की स्कूल क्विज प्रतियोगिता द इंडियन नेवी क्विज़ (थिंक) में बदल दिया था. इस वर्ष भारत द्वारा प्रतिष्ठित जी 20 की अध्यक्षता संभालने पर, थिंक एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बन गया है और इसका नाम बदलकर “जी20 थिंक” कर दिया गया है.यह आयोजन जी 20 सचिवालय के तत्वावधान में और एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (नौसेना कल्याण और कल्याण संघ) के साथ साझेदारी में नौसेना द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसके दो स्तर होंगे, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय.

स्कूल प्रबंधन ने जताया भरोसा
सैनिक स्कूल की उप प्रधानाचार्य लेफ्टिनेट कर्नल मनीषा डबस  ने कहा कि भारत के पहले सैनिक स्कूल के स्टूडेंट इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचेंगे और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे.स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन के. श्रीनिवासन को भी विश्वास है कि न केवल उनके कैडेट्स इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करेंगे, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी सातारा सैनिक स्कूल को बुलंदियों पर लेकर जाएंगे.

आत्मविश्वास से भरे हैं कैडेट्स
इस टीम का हिस्सा कैडेट्स पार्थ चांदूरकर और सारंग गावड़े सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. वह सेमीफाइनल के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्कूल की तरफ से उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उनके सपने को पूरा करने के लिए स्कूल की तरफ से उन्हें हरसंभव मदद की जा रही है.

11700 से अधिक स्कूलों ने
जी-20 थिंक के राष्ट्रीय दौर में नौवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं.
क्विज के लिए 11700 से अधिक स्कूलों ने पंजीकरण कराया था. दो ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड 12 सितंबर और 3 अक्टूबर को आयोजित किए गए थे. इसके बाद 10 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन क्वार्टर फाइनल हुआ था. जहां 16 टीमें सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया (प्रत्येक जोन से चार स्कूल).

मुंबई में होगा फाइनल
राष्ट्रीय सेमीफाइनल 17 नवंबर को मुंबई के एनसीपीए ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. शीर्ष 8 टीमें 18 नवंबर 2023 को गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फाइनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगी. राष्ट्रीय राउंड के पूरा होने पर, सभी फाइनलिस्टों में से दो सर्वश्रेष्ठ क्विज़र्स को अंतर्राष्ट्रीय दौर में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाएगा.

इंटरनेशनल लेवल पर चमकने का मौका
जी20 थिंक के अंतरराष्ट्रीय दौर में दुनिया भर से युवा और प्रतिभाशाली दिमागों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा. इस दौर में जी20 देशों की टीमें और 9 अन्य देशों के विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे. प्रत्येक टीम में दो छात्र शामिल होंगे.16 राष्ट्रीय सेमीफाइनलिस्ट और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित सभी प्रतिनिधियों को अपनी यात्रा के दौरान भारत की विविध विरासत और संस्कृति का अनुभव करने का अवसर मिलेगा और उन्हें देश के विभिन्न लोकप्रिय पर्यटक स्थलों और प्रतिष्ठित स्थलों पर ले जाया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय फाइनल 22 नवंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होगा.

Tags: Local18, Maharashtra News, National News

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स