नई दिल्ली. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसान से जुड़े कई अहम मुद्दे हैं और यहां के लोगों के लिए तस्वीर स्पष्ट है और मुझे यकीन है कि वे सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने सीएनएन-न्यूज़18 से एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि मध्य प्रदेश का हर एक व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर भ्रष्टाचार का गवाह है.
बीजेपी के ‘एमपी के मन में मोदी है’ कहने पर – कांग्रेस नेता ने कहा, “यह एक राज्य का चुनाव है. नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वह मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं. क्या ऐसा नहीं है? उन्होंने कहा, “भाजपा मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में शिवराज सिंह चौहान का नाम बताने में शर्मा रही है और झिझक रही है. पता नहीं क्यों. उन्हें उसका नाम बताने दीजिए. उन्हें किसी का भी नाम लेने दीजिए.”
कमलनाथ ने कहा, “शिवराज रोजाना 10 रैलियां कर रहे हैं, इसके बावजूद बीजेपी उनका नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री के रूप में मेरा नाम मध्य प्रदेश की जनता तय करेगी.”
.
Tags: Assembly elections, BJP, Congress, Kamal nath
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 22:44 IST
