Abhyanga Snan on Diwali morning: दीपावली का त्‍यौहार रविवार को देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन महालक्ष्‍मी, महासरस्‍वती और गणेश भगवान की पूजा की जाती है, घरों और मंदिरों में दीए जलाए जाते हैं. दीपावली के दिन मां लक्ष्‍मी से धन, वैभव, संपत्ति और सुख का आर्शीवाद मांगा जाता है और कृपा की कामना की जाती है लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि ये त्‍यौहार रूप और खूबसूरती भी प्रदान करता है. आप भी इस दिवाली पर रूप-सौंदर्य के लिए शास्‍त्रों का बताया यह तरीका अपना सकते हैं.

बता दें कि अमावस्‍या की रात्रि में सिर्फ लक्ष्‍मी कृपा ही नहीं बल्कि ठीक इससे पहले चतुर्दशी के दिन खूबसूरती और रूप का भी वरदान मिलता है. इसके लिए शास्‍त्रों में एक तरीका बताया गया है. हालांकि इस बार उदया तिथि में चतुर्दशी भी दिवाली के दिन ही पड़ रही है, लिहाजा कहा गया है कि अगर वैभव और खूबसूरती दोनों प्राप्‍त करना चाहते हैं तो 12 नवंबर की सुबह एक काम जरूर करें.

ये भी पढ़ें-घर में मां लक्ष्‍मी का होगा स्‍थाई वास, दिवाली की रात पूजा की ये है विशेष विधि, बता रहे हैं ज्‍योतिषाचार्य दुर्गेश तारे

उज्‍जैन के जाने माने ज्‍योतिषाचार्य दुर्गेश तारे बताते हैं कि रूप और सौंदर्य के लिए रूप चतुर्दशी के दिन के लिए एक उपाय बताया गया है. यह है अभ्‍यंग स्‍नान. वैसे तो यह छोटी दिवाली के दिन होता है लेकिन इस बार यह दिवाली की सुबह किया जाएगा.

क्‍या होता है अभ्‍यंग स्‍नान
तारे कहते हैं कि शास्‍त्रों में रूप, खूबसूरती और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए साल में एक दिन अभ्‍यंग स्‍नान करने के लिए कहा गया है. यह स्‍नान सुबह सूर्योदय से पहले किया जाता है. सबसे पहले पूरे शरीर पर कोई भी तेल लगाकर, फिर बेसन या उबटन लगाएं. इसके बाद पानी से स्‍नान कर लें. ध्‍यान रहे कि सूर्य निकलने के बाद किया गया स्‍नान अभ्‍यंग में नहीं आता.

नहाते समय पढ़ें ये मंत्र
नहाते समय इस मंत्र का जाप करने से पुण्‍य फल मिलता है.
तैलेलक्ष्‍मीर्जले गंगा दीपावल्‍याश्‍चतुर्दिशं |
प्रात: स्‍नानं तू य: कुर्याद्यमलोकं न पश्‍यति ||

क्‍या मिलता है फल
कहा जाता है कि अभ्‍यंग स्‍नान करने से रूप और सौंदर्य तो मिलता ही है मां लक्ष्‍मी की कृपा भी मिलती है. मां लक्ष्‍मी अभ्‍यंग स्‍नान करने वाले को रूपवान और गुणवान होने का आर्शीवाद भी देती हैं.

ये भी पढ़ें-दिवाली पर हाथ तंग है? नहीं खरीद पा रहे सोना तो घर लाएं ये पीली धातु, अगले साल भर जाएगी तिजोरी

Tags: Diwali, Lifestyle, Trending news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स