हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
एनफोर्समेंट एजेंसियों की राजस्थान में धुंआधार कार्रवाई
31 दिनों में 570 करोड़ की जब्ती के साथ बनाया नया रिकॉर्ड
जयपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में अवैध गतिविधियों के खिलाफ एनफोर्समेंट एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक प्रदेश में 570 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेश में पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, कस्टम विभाग, जीएसटी सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध नकदी, अवैध शराब, बहुमूल्य धातुओं और अन्य सामग्री के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि इनका इस्तेमाल निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने में नहीं किया जा सके.
गुप्ता ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार जब्ती में 812 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. नकद जब्ती के मामले में 97.64 करोड़ रुपये के साथ जयपुर पहले स्थान पर, 33.04 करोड़ के साथ अलवर दूसरे और 24.07 करोड़ के साथ जोधपुर तीसरे स्थान पर है.
2018 में हुई थी 70 करोड़ की जब्ती
निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2018 के विधानसभा चुनावों में 65 दिनों के दौरान जब्ती का कुल आंकड़ा मात्र 70 करोड़ था. लेकिन इस बार महज 31 दिनों में ही पिछले चुनाव के मुकाबले 812 प्रतिशत ज्यादा जब्ती करते हुए 570 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं प्रदेश में 20 करोड़ से ज्यादा मूल्य की जब्ती वाले जिलों की संख्या अब 20 हो चुकी है. जानकारों के मुताबिक राजस्थान की एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की यही रफ्तार बनी रही तो जब्ती का आंकड़ा 1 हजार करोड़ के पार पहुंच सकता है.
अलवर और भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा ड्रग्स हुई जब्त
निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 10 करोड़ 94 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. इसके अलावा अलवर जिले में 5 करोड़ 12 लाख रुपये से ज्यादा की 4 लाख 38 हजार 946 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. वहीं राजधानी जयपुर में 9 करोड़ 8 लाख रुपये की सोने- चांदी की बहुमूल्य धातुएं जब्त की गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक संदेहास्पद और अवैध गतिविधियों पर एजेंसियां कड़ी निगरानी रख रही हैं.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Election Commission of India, Enforcement, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 19:46 IST
