हाइलाइट्स

करौली में हुई चोरी की बड़ी वारदातें
धनतेरस की रात को चोरों ने चटकाए दुकानों के ताले
करीब आधा दर्जन दुकानों से चोरी किया लाखों का माल

करौली. राजस्थान के करौली में धनतेरस की रात को चोरों की धमाचौकड़ी देखने को मिली है. शहर की करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर चोरों द्वारा नकदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सदर बाजार में मोहन गुप्ता की दुकान से 4 लाख नकद और 50 हजार की माला चोरी हुई है. वहीं ट्रक यूनियन पर ओम प्रकाश की दुकान से 25 हजार नकद, काजू, किशमिश और 50 हजार की माला चोरी की गई है.

इसके अलावा गुलाब बाग में अशोक कुमार, सचिन कुमार के यहां से सिगरेट, गुटखा, बिस्किट और साबुन के कार्टून पर चोरों ने हाथ साफ किया है. वहीं पुलिस की विशेष गश्त के बावजूद एक ही रात में चोरी की कई वारदातों से शहर के दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता के बावजूद चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद होना चिंता का विषय है. उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर की रात को पुलिस की कड़ी सुरक्षा वाले सर्किट हाउस इलाके से 2 चोर चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे.

धनतेरस पर जमकर हुई थी दुकानदारों की बिक्री
राजस्थान की धार्मिक नगरी कही जाने वाली करौली के बाजारों में इस साल धनतेरस पर जमकर धनवर्षा हुई है. शहरी लोगों के साथ- साथ ग्रामीण अंचल के खरीददारों ने भी बड़ी संख्या में सोना- चांदी सहित वाहनों की खरीददारी की है. व्यापारियों के मुताबिक इस साल धनतेरस पर शहर के दुकानदारों का कारोबार उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहा है. वहीं इस साल सर्राफा बाजार में तकरीबन 5-6 करोड़ रुपये का सोना- चांदी और लगभग 7 करोड़ के चार पहिया और दोपहिया वाहनों का कारोबार हुआ है.

5 करोड़ तक पहुंचा कपड़ों का व्यापार
करौली कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष के मुताबिक इस साल धनतेरस के मौके पर करौली में कपड़ों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है. एक ही दिन में करीब 5 करोड़ रुपये के कपड़ों का कारोबार होने से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी झलक रही है. इसके अलावा स्टील और तांबे के वर्तनों की भी जमकर खरीददारी हुई है. बर्तन व्यापारियों के मुताबिक एक ही दिन में 5-6 लाख रुपये के बर्तनों का कारोबार हुआ है.

Tags: Crime News, Karauli news, Karauli police, Rajasthan news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स