हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
शुक्रवार को हुई बारिश ने बढ़ाई सर्दी
श्रीगंगानगर में एआईक्यू में आया सुधार
जयपुर. राजस्थान में दिवाली के त्योहार पर सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है. शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह को दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के बाद राजस्थान के मौसम का मिजाज भी बदला हुआ नजर आ रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसकी वजह से कई जिलों का पारा नीचे चला गया है.
इसके अलावा श्रीगंगानगर में प्रदूषण के कारण जहरीली हो चुकी हवा की स्थिति में सुधार देखने को मिला है. पिछले 15 दिनों से धुंए के कारण बेहाल हो रहे जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मुताबिक शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से श्रीगंगानगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स लुढ़ककर 161 पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2-3 दिनों में राजस्थान का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस नीचे जाने की संभावना है.
कोटपुतली और बीकानेर में छाया घना कोहरा
मौसम में हुए अचानक बदलाव का असर राजस्थान के कोटपुतली क्षेत्र में भी देखने के मिला है. शुक्रवार को हुई बारिश की के कारण इलाके में घना कोहरा छा गया है जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं सीमावर्ती जिले बीकानेर के खाजूवाला में इंटरनेशनल बॉर्डर तक घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सड़क पर हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. खाजूवाला क्षेत्र में सर्दी के सीजन का यह पहला कोहरा है. जानकारों के अनुसार कोहरे से किसानों की फसलों को लाभ होगा. खासकर सरसों, और गेंहूं की फसल के लिए यह विशेष लाभदायक है.
सीकर में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
शुक्रवार की बूंदाबांदी के बाद सीकर जिले के मौसम का मिजाज भी बदला हुआ नजर आया. इलाके में हल्के कोहरे के साथ सर्दी का असर देखने को मिला है. वहीं शुक्रवार की सुबह जिले का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा जोधपुर और जैसलमेर में भी सर्दी और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. जैसलमेर के पोकरण में आज सुबह से ही कोहरे के साथ शीत लहर का दौर जारी है. सर्दी में अचानक हुई बढ़ोतरी ने लोगों को ऊनी कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है.
(इनपुट- अशोक शर्मा, संदीप हुड्डा, सांवलदान रतनू एवं हीरालाल सैन)
.
Tags: Change in weather, IMD alert, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 19:30 IST